रायगढ़। एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत रायगढ़ पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि वे छत्तीसगढ़ की जनता के लिये पेटीएम हैं जो हर 15 दिन बाद बंटन दबाकर उनको पैसा देते हैं और मुझे कांगे्रस का एटीएम कहने वाले भाजपा के नेता अमित शाह आरबीआई के गर्वनर हैं ऐसा उनको मान लेना चाहिए।
सभा समाप्त के बाद पत्रकारों से बात कहते हुए उन्होंने कहा कि इस बार 75 पार कांगे्रस की सीटें पहुंच रही है और केन्द्र से नेता आकर छत्तीसगढ़ में प्रचार कर रहे हैं चूंकि छत्तीसगढ़ में उनकी भाजपा कहीं है ही नही। एक सवाल के जवाब में भूपेश बघेल ने कहा कि बड़े नेता आने से कोई फर्क नही पड़ता चूंकि भाजपा के कार्यकर्ता निराश हैं और इस बार कांगे्रस की सीटें 75 पार होनें से कोई नही रोक सकता। हमारी घोषणाओं से भाजपा को सांप सूंघ गया है चूंकि छत्तीसगढ़ में कांगे्रस के प्रति जबर्दस्त माहौल है। रायगढ के भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी के रायगढ़ चुनावी मैदान में उतरने के सवाल पर कहा कि वो डर के कारण खरसिया छोडक़र रायगढ़ आ गए हैं और यहां की जनता को भी क्या धमकी देंगे। जनता इसका जवाब जरूर देगी।