रायगढ़। ऐन चुनाव के वक्त कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दिया है जो काँग्रेस के लिए झटका साबित हो सकता है। रायगढ विधानसभा में कांग्रेस का अंतर्कलह किसी से छिपा नहो है। कार्यकर्ता या तो संगठन से या फीर विधायक की एकला चलो की नीति से काफी नाराज है। यही वजह है कि कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर उत्साह की कमी साफ नजर आ रही है। वही कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष शेख मुबासिर हुसैन ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है।
शेख मुबासिर हुसैन ने प्रदेश अध्यक्ष के नाम लिखे पत्र में कहा है कि प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग की कार्यप्रणाली से उनका सामंजस्य नही बैठ पा रहा है। यही कारण है कि विभाग के साथ कार्य करने में असमर्थ हूं। बहरहाल चुनाव के समय पदाधिकारियों की नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है जिससे कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ सकता है।