रायगढ़। भाजपा प्रत्याशी ओ पी चौधरी ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत आज शहर के दिगंबर व श्वेतांबर जैन समाज से जुड़े सदस्यों से भेंट की। रेलवे स्टेशन स्थित जैन मंदिर में युथ आइकॉन, मिलनसार, व्यक्तित्व के धनी भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी का जैन समाज के लोगों ने गरिमामय अगवानी की।
श्री चौधरी ने मंदिर में माथा टेकते हुए विधिवत पूजा – अर्चना कर सर्व सामाज के सुख शांति समृद्धि की कामना की। दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन, श्वेतांबर समाज के अध्यक्ष श्री नितेश शाह सहित अजीत मेहता, अखिलेश जैन व पर्वतारोही याशी जैन ने श्री चौधरी का तिलक लगाकर शाल, श्री फल व पुष्पाहार से आत्मीय स्वागत किया । आरम्भ में मुकेश जैन ने श्री चौधरी के व्यक्तित्व से उपस्थित जनों को परिचित कराया। अपने सारगर्भित उद्बोधन में ओपी श्री चौधरी ने भी राजनीति में आने का मकसद बताते हुए कहा नि:स्वार्थ भाव से जनता की सेवा ही मेरा लक्ष्य है।राजनीति से जुड़े निर्णय आम जनता को प्रभावित करते है। सर्वांगीण विकास के जरिए छत्तीसगढ़ को आगे ले जाने का लक्ष्य बताते हुए ओपी ने कहा सार्वजनिक जीवन में अच्छे निर्णयों की जनता सराहना करती है। राजनीति से जुड़े व्यक्ति की पीठ पीछे सराहना ही उसके राजनैतिक जीवन की असल सकमाई है। पद, प्रतिष्ठा मान, सम्मान सभी को अस्थायी बताते हुए कहा अच्छे कार्य सदैव व्यक्ति को दिलो में जीवित रखते है।
कलेक्टर रहते हुए तेरह वर्षों का अनुभव साझा करते हुए कहा मजबूत राजनीतिक सिस्टम ही एडमिनिस्ट्रेशन को अच्छी दिशा देता है और तभी उसका लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े सर्वहारा वर्ग को मिलता है। राजनीति सिस्टम को अधिक पारदर्शी एवं बेहतर बनाने के उद्देश्य से राजनीति के क्षेत्र का चयन किया। जैन समाज के लोगो से मिले प्यार अपनत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए ओपी ने सहयोग की अपील की ताकि सकारात्मक बदलाव में सबकी सहभागिता हो सके। समाज के वरिष्ठ लोगो में राजेश जैन ,नीतेश जैन , कमलेश जैन , अखिलेश जैन , नमन जैन सहित सधर्मी महिलाओ में निशा जैन , सोनिया जैन , अलका जैन , विभा जैन , पूनम जैन आदि व सकल जैन समाज के लोगों की सराहनीय मौजूदगी रही।