रायगढ़। जिले में आचार संहिता लगते ही पुलिस पेट्रोलिंग व जांच अभियान तेज कर दिया गया है, जिससे हर दिन कार्रवाई हो रही है। ऐसे में रविवार को फ्लाईंग स्क्वाड और कोतवाली पुलिस की जांच में एक बाइक चालक से सात लाख 42 हजार रुपए जब्त किया गया है। इस संंबंध में पुलिस ने बताया कि रविवार को दोपहर में फ्लाइंग स्क्वाड और कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग दौरान ढिमरापुर चौक पर पूंजीपथरा की ओर से रायगढ़ आ रहे बजाज सीटी 100 मोटरसाइकिल के चालक के बैग जांच किया गया तो उसके पास से 7,42,000 रुपए नगद पाया गया जिसे जब्त किया गया है। साथ ही पुलिस ने बताया कि ढिमरापुर चौक में जांच के दौरान शहर के मधुबनपारा निवासी रामशेखर सिंह पिता कन्हैया प्रसाद (38 वर्ष) अपनी मोटरसाइकिल बजाज सीटी 100 क्रमांक सीजी-12 यू.ए. 2536 से आ रहा था। ऐसे में जब उसे रोककर बैग जांच किया गया तो उसके पास से सात लाख 42 हजार रुपए नकद पाया गया। जिससे उसके संंबंध में पूछताछ किया गया तो उसने पुलिस को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और न ही रकम सबंधी कागजात प्रस्तुत कर पाया। जिससे जांच टीम ने रकम को संदिग्ध मानकर जब्त कर कोतवाली पुलिस ने धारा 102 सीआरपीसी के तहत नगद रकम की विधिवत जप्ती करते हुए थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय को कार्यवाही की जानकारी दी गई है।
जिले में चल रही संघन जांच
गौरतलब हो कि जिले में जब से आचार संहिता लागू हुआ है, तब से सभी मार्गों में बेरियर बनाकर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। ऐसे में पुलिस का कहना है कि आचार संहिता प्रभावशील होने पर 50 हजार से अधिक रुपए कैस में ले जाना आचार संहिता का उल्लघंन है। जिसके चलते जांच कर कार्रवाई किया जा रहा है।