बरमकेला। लेंधरा की बेटी श्रृंगार की उभरती कवयित्री श्रीमती पूर्णिमा चौधरी पिंकी के संयोजन में विगत दिनांक 17 अक्टूबर 2023 को बरमकेला के समीपस्थ ग्राम लेन्धरा में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें प्रदेश के विभिन्न भर से आये कवियों ने अपने काव्य रस की छटा बिखेरी, जिसकी तारीफ क्षेत्र की जनता खुले मन से कर रही है। विदित हो कि ग्राम लेन्धरा की बेटी और श्रृंगार रस की तेजी से उभरती कवयित्री श्रीमती पूर्णिमा चौधरी पिंकी के संयोजन एवं आमंत्रण पर आमंत्रित कवियों ने लेन्धरा को काव्य रस से सराबोर कर दिया।कार्यक्रम के प्रारंभ में ग्राम के गणमान्य नागरिकों द्वारा माता सरस्वती की पूजा अर्चना से की गई इसके पश्चात मंच संचालक हास्य कवि अमित दुबे ने बेहतरीन अंदाज में सबको गुदगुदाते हुए कार्यक्रम संचालन का बागडोर अपने हाथ में लिया। प्रथम कवि के रूप में हास्य श्रृंगार के कवि तेज राम नायक जी को आमंत्रित किया जिन्होंने अपने हास्य व्यंगात्मक रचनाओं से सभी को खूब हंसाया और अंत में संदेश परक रचनाओं से सबको चिंतनशील किया इसके पश्चात बरमकेला से आये श्रेष्ठ गीतकार साखी गोपाल पंडा ने अपने तिरंगा गीत से सबमें देशभक्ति का भाव भरा। कार्यक्रम की अगली कड़ी में समीपस्थ ग्राम कुम्हारी से आए कमलेश यादव ने भी हास्य और श्रृंगार से सबका खूब मनोरंजन किया। इसके पश्चात बेमेतरा से आए सुप्रसिद्ध ओज कवि सुनील शर्मा ‘नील’ ने अपनी ओज की कविताओं से सभी में देशभक्ति के भाव भर दिया। भंवरपूर बसना से आए श्रृंगार कवि डिजेन्द्र कुर्रे ‘कोहिनूर’ ने भी अपनी रचनाओं से सबका खूब मनोरंजन किया।कोटा बिलासपुर से आयी कवयित्री सोमप्रभा तिवारी ‘नूर’ ने अपने श्रृंगार गीतों से सबको आनन्दित किया,साथ ही सुप्रसिद्ध हास्य कवि श्री शरद यादव ‘अक्स’ ने सभी को खूब हँसाया गुदगुदाया कार्यक्रम के अगली कड़ी में कार्यक्रम की संयोजक पूर्णिमा चौधरी पिंकी ने बहुत बेहतरीन काव्य पाठ करके सभी ग्रामवासियों को अपने ग्राम की बेटी पर गौरवान्वित होने का अवसर दिया। अगली कड़ी कवि अमित दुबे की हास्य कविताओं के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। आयोजकों द्वारा सभी कवियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनन्दन किया गया। गांव के सम्माननीय व्यक्ति श्री चिंतामणि पटेल जी द्वारा सभी कवियों के सम्मान, पूर्णिमा चौधरी जी के सक्रियता का संक्षिप्त परिचय देते हुए आभार प्रदर्शन किया गया इस कार्यक्रम में आसपास के लोगों की सैकड़ों की संख्या में उपस्थिति रही जिसमें आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में पधारे थे।
कार्यक्रम में गांव के सरपंच नित्यानंद पटेल , तथा चक्रधर पटेल , खीरसागर पटेल , भूतनाथ पटेल , गोरेलाल पटेल , कन्हैयालाल सारथी , चिंतामणि पटेल , खीरसागर पटेल , बृजलाल नायक , राकेश चौधरी रामरतन श्रीवास , लोकनाथ डनसेना तथा गांव के अन्य गणमान्य नागरिकों की भी विशेष उपस्थिति रही।
इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए नव दुर्गा समिति को भी सम्मानित किया गया। लेन्धरा कवि सम्मेलन की सफलता से भविष्य में इस प्रकार के और भी कार्यक्रम के होने की संभावना है।