रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की 10 दिनों में घोषणा पत्र को लेकर अंतिम बैठक होने वाली है। ऐसे में 25 अक्टूबर के बाद घोषणापत्र जारी कर सकती है। कांग्रेस घोषणापत्र को इस तरह से तैयार कर रही है कि इसका असर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिले।
कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरता रहा है। ऐसे में महंगाई से राहत दिलाने वाले बिंदुओं को शामिल किया जा सकता है। वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस की नारी सम्मान योजना की तर्ज पर यहां भी योजना की घोषणा करने की तैयारी जारी है।
ये है नारी सम्मान योजना
एमपी कांग्रेस ने महिलाओं को साधने के लिए नारी सम्मान योजना की घोषणा की है। इसके अंतर्गत सभी महिलाओं को 1500 रुपए प्रति माह नारी सम्मान के रूप में दिए जाएंगे। साथ ही 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट बिजली मुफ्त और 200 यूनिट बिजली आधी दर पर दी जाएगी। ऐसी योजना छत्तीसगढ़ में लाने की चर्चा है।
महिलाओं के लिए बनाई गई है उप समिति
कांग्रेस ने घोषणा पत्र में महिलाओं के मुद्दों को लाने के लिए हेमा देशमुख की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय उपसमिति बनाई थी। इस उपसमिति ने प्रदेश भर में महिलाओं से चर्चा कर उनके सुझाव लिए है। प्रदेश में इस बार महिला वोटर्स की संख्या पुरुष वोटर्स से ज्यादा है, यही वजह है राजनैतिक पार्टियों का भी आधी आबादी पर पूरा फोकस है।
अब तक हो चुकी हैं समिति की 3 बैठकें
घोषणा पत्र समिति की अब तक 3 बैठकें हो चुकी हैं। सितंबर महीने में हुई बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा भी शामिल हुई थीं। इस बैठक के बाद अब अंतिम बैठक 25 अक्टूबर तक हो सकती है, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी अपना घोषणा पत्र जारी करेगी।