रायगढ़। अलग-अलग ट्रेनों में सफर के दौरान रायगढ़ स्टेशन के आसपास दो यात्रियों के मोबाइल को अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है, जिसकी शिकायत पर जीआरपी ने विवेचना शुरू किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा प्रांत के झारसुगुडा थाना क्षेत्र के काली मंदिर रोड निवासी प्रीति शर्मा पिता शिवबालक शर्मा (24 वर्ष) विगत दिनों रायगढ़ आई हुई थी, जहां से विगत 29 जुलाई को ट्रेन नंबर 13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस के कोच नंबर डी-3 में रायगढ़ से बैठकर झारसुगुड़ा जा रही थी, इस दौरार ट्रेन में बैठने के दौरान जैसे ही ट्रेन रायगढ़ से छुटी तो अज्ञात चोर ने युवती का रियलमी मोबाइल को लेकर भाग गया, ऐसे में जब ट्रेन झारसुगुड़ा पहुंची तो पीडि़त युवती ने इसकी शिकायत झारसुगुड़ा जीआरपी में दर्ज कराई थी, जिससे अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत बिना नंबरी अपराध कायम कर डायरी को रायगढ़ भेजा गया, जिससे रायगढ़ जीआरपी ने अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। वहीं दूसरे मामले में वीभयांशू बारिक पिता रविन्द्र कुमार बारिक (18 वर्ष) निवासी खांडेसर थाना अंगुल जिला अंगुल विगत 9 सितंबर को ट्रेन नंबर 20812 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस के कोच नंबर बी-7 के बर्थ नंबर 31,37 में बैठकर अंगुल से भोपाल जा रहा था, इस दौरान जब ट्रेन रायगढ़ स्टेशन पहुंची तो किसी अज्ञात चोर ने उसके विवो मोबाइल को चोरी कर लिया। ऐसे में प्रार्थी ने इसकी शिकायत कटक जीआरपी में दर्ज कराया था, जिससे डायरी आने पर रायगढ़ जीआरपी ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।