सारंगढ़। टिकट नही मिलने से नाराज बीजेपी नेता मनोज लहरें ने भाजपा से इस्तीफा देने के बाद बसपा पार्टी का दामन थामा है। ऐसे में सारंगढ विधान सभा मे भाजपा की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है। पिछले 15 सालों से टिकट के लिए मनोज लहरे प्रयास कर रहे थे। भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर नाराज चल रहे थे वही टिकट नहीं मिलने पर कल भाजपा से इस्तीफा दे दिया था। वही अब मनोज के बसपा में शामिल होने पर बहुजन समाज पार्टी के समीकरण में भी फेर बदल होने की सभावना दिख रही है। हालांकि बसपा ने पहले ही नारायण रत्नाकर को प्रत्याशी घोषित कर दिया है,परन्तु मनोज लहरे को प्रत्याशी बनाने की चर्चा भी अब शुरू हो गयी है।