धरमजयगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत हाल ही में हाई टेंशन बिजली तार की चपेट में आने से एक नर हाथी की मौत हो गई थी। धरमजयगढ़ रेंज के बायसी इलाके में बीते बुधवार को एक किसान के खेत में हाथी का शव मिला था। वन विभाग की जांच में भी यह सामने आया कि मानक ऊंचाई से नीचे लटक रहे 11 केवी के बिजली तार की जद में आने से 40 साल के नर हाथी की मौत हुई। अब इस मामले में वन विभाग के द्वारा संबंधित क्षेत्र के विभागीय जिम्मेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही वन विभाग के द्वारा विद्युत विभाग से इस मामले पर रिपोर्ट की प्रत्याशा में विभागीय पत्राचार भी किया गया है।
धरमजयगढ़ रेंज के बायसी इलाके में करंट से नर हाथी की मौत के इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए संबंधित डिप्टी रेंजर व फारेस्ट गार्ड को निलंबित कर दिया गया है। धरमजयगढ़ डीएफओ अभिषेक जोगावत ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि हाथी की मौत के मामले में सीसीएफ के द्वारा संबंधित क्षेत्र के डिप्टी रेंजर टी. के. जांगड़े को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही उस इलाके के फारेस्ट गार्ड श्रवण कुमार सिदार का निलंबन आदेश भी वन मंडल कार्यालय से जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में संबंधित कर्मचारियों की लापरवाही की बात सामने आई है। डीएफओ ने कहा कि मानक ऊंचाई से नीचे लटके तार के संपर्क में आने से हाथी की मौत हुई है, जिसके कारण बिजली विभाग से पत्राचार कर उनसे जांच रिपोर्ट मांगी गई है। उनके प्रतिवेदन के आधार पर विद्युत विभाग के जिम्मेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए मैदानी अमले को कड़ी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए हैं और बिजली लाइन में अपेक्षित सुधार के लिए विद्युत विभाग के सहयोग से जमीनी स्तर पर कवायद की जा रही है।