रायगढ़। चुनाव आयोग के निर्देश पर हटाये गए रायगढ़ बिलासपुर कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों की जगह अब नई पदस्थापना के आदेश जारी कर दिये गए हैं। चुनाव आयोग को भेजे गए पैनल के आधार पर रायगढ़ के नये कलेक्टर के रूप में कार्तिकेय गोयल के नाम पर सहमति बनी है। साथ ही साथ बिलासपुर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण को प्रभार सौंपा जा रहा है। कार्तिकेय गोयल वर्तमान में पंचयात विभाग के संचालक पद पर कार्यरत थे और वहीं अवनीश शरण छत्तीसगढ़ संचालक तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं प्रशिक्षण तथा अति. प्रभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य कौशल विकास प्राधिकरण में पदस्थ थे। उन्हें बिलासपुर कलेक्टर का प्रभार सौंपा गया है। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी इस आदेश के तहत अवनीश कुमार शरण को बिलासपुर जिले का कलेक्टर का प्रभार दिया गया है, वहीं कार्तिकेय गोयल को रायगढ़ कलेक्टर बनाया गया है। इसके अलावा सुश्री इफ्फत आरा को संयुक्त सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, प्रबंध संचालक मार्कफेड एवं प्रबंध संचालक नान का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
रायगढ़ डीआईजी रामगोपाल गर्ग बने दुर्ग के नए एसपी
कोरबा व राजनांदगांव में भी नये एसपी नियुक्त
चुनाव आचार संहिता लागू होते ही अब चुनाव आयोग के निर्देश पर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक की नई पद्स्थापना आदेश जारी कर दिये गए हैं और इसमें सबसे बड़ा झटका रायगढ़ जिले में देखने को मिला है जब हाल ही में रायगढ़ जिले में डीआईजी की पदस्थापना की गई थी लेकिन अचानक अब यहां से डीआईजी को हटाकर उन्हें दुर्ग जिले की कमान सौंपी गई है। यह आदेश सबसे ज्यादा चर्चा में इसलिये है कि रायगढ़ डीआईजी जोन बनाकर जशपुर, व सक्ति जिले को शामिल किया गया था लेकिन चुनाव आयेाग के निर्देश के बाद नये आदेश में रायगढ़ के एआईजी रामगोपाल गर्ग को पुलिस अधीक्षक दुर्ग के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी जगह रायगढ़ डीआईजी कौन होगा यह नाम अभी तय नही हो पाया है। छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार रामगोपाल गर्ग उप पुलिस महानिरीक्षक को पुलिस अधीक्षक दुर्ग, जितेन्द्र शुक्ला को पुलिस अधीक्षक कोरबा, मोहित गर्ग को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव, श्रीमती मर्चना झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीए डब्ल्यू जांजगीर चांपा से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, अभिषेक कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्या. पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज, राजनांदगांव से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग भेजा गया है।