रायगढ़। गुरुवार की शाम खरसिया एनएच-49 में रॉक गार्डन के पास दो बाइक में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिससे दोनों बाइक में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, सभी घायलों को उपचार के लिए खरसिया अस्पताल ले गए, जहां तीन की स्थिति गंभीर होने रायगढ़ रेफर किया गया, जहां अस्पताल पहुंचने पहले एक महिला की मौत हो गई है, वहीं दो का मेकाहारा में उपचार चल रहा है।
उल्लेखनीय है कि रायगढ़-खरसिया एनएच-49 हादसों का डगर बन गया है, इस मार्ग में आए दिन सडक़ हादसे हो रहे हैं, जिससे किसी मौत हो जा रही है तो कोई अस्पताल के बेड पर महिनों उपचार कराने को मजबूर है। इसी क्रम में खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम ताड़ापारा निवासी श्याम बाई कंवर (65 वर्ष) अपने पति महासिंह कंवर के साथ तीन-चार दिन पहले अपनी बेटी से मिलने के लिए नहरपाली आई हुई थी, जहां से गुरुवार को शाम को सुदर्शन राठिया पिता मनसुराम राठिया (32 वर्ष) के साथ बाइक में बैठकर तीनों अपने गांव ताड़ापारा जा रहे थे। इस दौरान अभी बिलासपुर राष्ष्ट्रीय राजमार्ग में अटल रॉंक गार्ड के पास शाम करीब 5.30 बजे पहुंचे थे कि सामने से एक बाइक में सक्ती जिला के सकरेली निवासी तिलेश्वर प्रसाद पटेल पिता मनहरण पटेल (28 वर्ष) एवं दूसरा रम्यैया पटेल पिता कुशराम पटेल (24 वर्ष) आ रहे थे और दोनों की बाइक की रफ्तार अत्यधिक तेज होने के कारण दोनों में आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे दोनों बाइक में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ऐसे में सडक़ किनारे पांच लोगों को घायल अवस्था में देख राहगीरों ने घटना की सूचना डायल 112 को दिया, जिससे पांच घायलों को खरसिया सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के दौरान श्याम बाई, महासिंह कंवर व सुदर्शन राठिया की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे तीनों घायलों को रात करीब 10.30 बजे मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर आए, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही श्याम बाई कंवर को मृत घोषित कर दिया और महासिंह कंवर व सुदर्शन राठिया को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। शुक्रवार को घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ मर्ग डायल खरसिया थाना भेजने की तैयारी चल रही है।
क्या कहते हैं परिजन
इस संबंध में मृतिका श्याम बाई के परिजनों ने बताया कि ये पति-पत्नी अपने बेटी से अक्सर मिलने के लिए नहरपाली आया करते थे, इसी क्रम में चार दिन पहले दोनों आए थे, जहां से वापस जाने के दौरान यह हादसा हुआ है। साथ ही दूसरे बाइक में सवार दोनों युवकों को भी चोट आई है, लेकिन स्थिति सामान्य होने के कारण इन दोनों का उपचार खरसिया अस्पताल में चल रहा है।
दो बाइक की टक्कर में एक महिला की मौत
चार अन्य गंभीर, दो का मेकाहारा में चल रह उपचार
