रायगढ़। नगर में चल रही महाराजा श्री अग्रसेन जयंती में गुरुवार की शाम निगम ऑडिटोरियम में पहली बार पिता और पुत्र के ऊपर कोई कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसका नाम मेरे पापा मेरे दोस्त था।शायद पहले कोई ऐसा मंच होगा जिसमें पिता और पुत्र द्वारा एक साथ कोई अभिनय किया गया हो। क्योंकि पिता और पुत्री का अभिनय तो बहुत देखा जाता है।इस कार्यक्रम में पिता और पुत्र के बीच के रिश्ते को बखूबी दिखाया और समझाया गया। प्रोग्राम के दौरान बहुत सारे संदेश भी दिए गए कि वर्तमान में किस प्रकार लडक़े फिजूल खर्ची करते हैं और उनके पिता मेहनत कर काम कर के कमाते हैं। पुत्र के साथ पिता को भी इस कार्यक्रम से संदेश दिया गया कि वर्तमान में पुत्र के हिसाब से उसका दोस्त बनकर एक इच्छा पिता बना जा सकता है। दर्शकों ने इस कार्यक्रम को बहुत सराहना और लोग उसकी प्रशंसा करते नहीं थक रहे थे।
मेरे पापा मेरे दोस्त के निर्णायक मंडल में प्रमोद अग्रवाल (चरक), विकास अग्रवाल (पुष्पक), विजय अग्रवाल (एन.आर.), सुनीता अग्रवाल,मीना अग्रवाल,गीता अग्रवाल और मंजू बजानिया शामिल थी। सभी ने डिजिटल तरीके से विजेता प्रतियोगियों का चुनाव किया। प्रतियोगिता में आधा दर्जन से अधिक पिता पुत्र की टीम ने हिस्सा लिया। इसमें प्रथम स्थान दीपक और आदर्श अग्रवाल टीम ने प्राप्त किया वहीं दूसरे स्थान पर आशीष गोयल और आदित्य गोयल रहे,तीसरा स्थान नवीन गोयल और चंद्रशेखर गोयल ने हासिल किया।कार्यक्रम की सफलता का एक कारण इस कार्यक्रम के होस्ट व एंकर शिव बापोडिया और उनके सहयोगी रीना बापोडिया,श्रेयष बापोडिया और स्वराज बापोडिया भी जाता है। उनकी शानदार एंकरिंग और डांस ने सभी का मनमोह लिया सभी ने इनकी बहुत प्रशंसा की।
गांधी गंज में अग्र मेला और राजस्थानी लोक नृत्य घूमर आज
जयंती में आज 14 अक्टूबर शनिवार को अग्र मेला का आयोजन शाम 4:00 से स्थानीय गांधी गंज में किया गया है। इसके पश्चात इस बार जयंती में राजस्थानी लोक नृत्य घूमर को शामिल किया गया है। राजस्थान मारवाड़ की पहचान इस नृत्य के माध्यम से मारवाड़ी सभ्यता को दर्शाने का एक प्रयास है। जिसके लिए पिछले कई दिनों से कोलकाता से आए प्रशिक्षकों द्वारा समाज की युवतियों और महिलाओं को विशेष तौर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा था। गांधी गंज में निर्मित भव्य पंडाल में यह कार्यक्रम शाम 7:00 बजे से प्रारंभ होगा। इस कार्यक्रम के लिए प्रतियोगियों ने काफी मेहनत की है। इसमे आप को तरह-तरह की पारंपरिक वेशभूषा में मारवाड़ी कल्चर को देखने का अवसर मिलेगा। श्री अग्रसेन सेवा संघ और श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति ने सभी अग्र बंधुओ से अपील की है कि अग्र मेला और घूमर कार्यक्रम में अधिक से अधिक पधार कर आनंद उठावे।
अग्रोहा भवन में हुआ राम-राम लिखो और फायरलैस कुकिंग का आयोजन
स्थानीय अग्रोहा भवन में शुक्रवार को राम-राम लिखो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें समाज की बहुत सी महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस धार्मिक प्रतियोगिता में एक सीट पर हनुमान जी की आकृति बनी थी। उसके बीच सभी को राम-राम लिखना था। लोगों ने इस प्रतियोगिता को बहुत सराहा एवं सभी प्रतियोगियों को समिति की तरफ से रुद्राक्ष की माला भेंट स्वरूप दी गई। इसके पश्चात फायरलेस कुकिंग का आयोजन किया गया। जिसमें बिना आग या गैस का प्रयोग किये खाना बनाना था। राम-राम लिखो में सावित्री अग्रवाल, गायत्री अग्रवाल,तारा बेरीवाल एवं फ़ायरलेस कुकिंग में आशीष अग्रवाल,राघव बंसल,विवेक बंसल ने पहला,दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। आयोजन समिति में सभी विजेताओं के साथ-साथ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को भी बधाई दी।
म्यूजिकल हाउजी का रहा जबरदस्त क्रेज एक हजार से ज्यादा टिकट वितरित
ऑडिटोरियम में आयोजित म्यूजिकल हाउजी में समाज ने जबरदस्त रुचि दिखाइए। कार्यक्रम में 1 हजार से ज्यादा हाउजी की टिकट वितरित किये गए। इस कार्यक्रम में मंच पर लगे एलईडी पर सॉन्ग प्ले किए जाते है। कार्यक्रम को खेलने के साथ-साथ लोग इन गानों पर थिरक कर मनोरंजन भी करते हैं। इस कार्यक्रम में कई कैटगरी में इनाम दिए जाते हैं। जिसमें फूल हाउजी, लास्ट फाइव,फस्ट फाइव, मिडिल एवं बहुत तरह के नाम शामिल है। प्रोग्राम की रूपरेखा डिजिटल तरीके से इंजीनियर अविनाश अग्रवाल द्वारा बनाई गयी थी। पर्ची में 10 से अधिक अलग-अलग गाने रहते हैं और रैंडमली कंप्यूटर द्वारा अलग-अलग गाने बजते हैं। इसमें प्रथम स्थान चांदनी केडिय़ा, द्वितीय दिव्यांग सिंघानिया और प्रीति अग्रवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का संचालन आयोजन समिति की टीम के सदस्यों विशाल सिंघानिया, दीपक अग्रवाल (जामगांव), पंकज अग्रवाल, मनीष पालीवाल, अभिषेक अग्रवाल (इंजीनियर), आनंद मोदी,नवीन अग्रवाल (गोटा),कमलेश रतेरिया, राहुल महमिया, अधीश रतेरिया किया गया।