रायगढ़। खेल परिसर में दोस्तो के साथ बर्थडे मनाने पहुचे बिलासपुर के साइंस कॉलेज में पढ़ाई कर रहे रायगढ़ के एक छात्र की चाकू गोदकर हत्या कर दी गईं। घटना बिलासपुर जिले के सरकंडा थाने से चंद दूर स्थित खेल परिसर में हुई है जहां पुराने लेनदेन की बात पर पान दुकान संचालक का विवाद छात्रों से इस कदर हुआ कि तैश में आकर उसने एक छात्र को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साइंस कालेज के पांच छात्र बुधवार रात अपने दोस्त दीपक गवली का जन्मदिन मनाने खेल परिसर गए थे। कुछ देर बाद दो छात्र सिगरेट,गुटका लेने परिसर के बाहर निकले। जहा छात्रों का पान दुकान संचालक के साथ सिगरेट को लेकर विवाद हो गया। छात्र केक काटकर अपने अपने घर चले गए सिर्फ गार्ड पंकज और छात्र देवव्रत सिंह वहां रह गए। कुछ देर के बाद पान दुकान संचालक चाकू लेकर अंदर आ गया। पहले उसने गार्ड और कॉलेज छात्र देवव्रत सिंह से मारपीट की फिर दुकान संचालक अंकित यादव ने चाकू निकालकर कर देवव्रत सिंह की छाती पर वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। सूचना पर पहुँची सरकंडा पुलिस ने कुछ देर बाद इलाके से ही आरोपी अंकित यादव को गिरफ्तार कर लिया।
लैलूंगा क्षेत्र का है मृतक छात्र
बताया जाता है कि मृतक देवव्रत सिंह पैंकरा रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सरईमुड़ा का निवासी है। वारदात की खबर लगने के बाद मृतक छात्र के परिजन बिलासपुर पहुंचे, जहां इनकी मौजूदगी में छात्र का पोस्टमार्टम कराया गया और अंतिम संस्कार के लिए शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।