रायगढ़। समपार फाटक का गेज वेट व फीस प्लेट चोरी मामले में फरार तीन और आरोपियों को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। साथ ही एक और आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों भूपदेवपुर व राबर्टशन स्टेशन के पास स्थित समपार फाटक में लगे गेट वेट व फीस प्लेट की लगातार चोरी की शिकायत आ रही थी। जिससे आरपीएफ पोस्ट प्रभारी राजेश वर्मा द्वारा टीम गठित कर जांच किया जा रहा था, इस दौरान सप्ताहभर पहले चोरी के तीन आरोपी व खरीदने वाले कबाड़ व्यवसायी के एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर कोर्ट में किया गया था, साथ ही इस चोरी मामले में तीन आरोपी और एक कबाड़ संचालक फरार थे, जिससे खोजबीन के दौरान तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पोस्ट प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए उपनिरीक्षक अखिल सिंह अपने टीम के साथ आरोपियों के निशानदेही पर दबिश दे रहे थे, इस दौरान 9 अक्टूबर को सूचना मिली कि एक बाइक में दो युवक वजनी सामान लेकर जा रहे है, जिससे किरोड़ीमलनगर में जांच के दौरान हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम पेन्ड्री निवासी लक्ष्मण पिता भोजकुमार (24 वर्ष) और पेंड्री निवासी बीरु साहू पिता रामखिलावन साहू (26 वर्ष) एक ही बाइक में प्लास्कि बोरी में पांच नग लोहे का काउंटर वेट लोड कर ले जाते पकड़े गए, साथ ही उससे पूछताछ करने पर पेंड्री गांव के ही देवेंद्र कश्यप पिता खम्हन कश्यप (28 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया गया, जिससे उसके कब्जे से तीन नग काउंटव वेट बरामद हुआ। जिससे तीनों आरोपियों से कुल 8 नग काउंटर वेट जब्त किया गया है, जिसकी कीमत करीब तीन हजार रुपए बताई जा रही है। ऐसे में आरपीएफ ने तीनों आरोपियो के खिलाफ धारा-3 (ए) आर.पी. (यूपी) एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 10 अक्टॅूबर को बिलासपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल दाखिल किया गया है। साथ ही एक और कांउटर वेट खरीदने वाले कबाड़ी की तलाश जारी है, जिसे बहुत जल्द पकडऩे की बात कही जा रही है।