रायगढ़। ऐतिहासिक रामलीला दुर्गा पूजा और भव्य दशहरा महोत्सव की तैयारी में सार्वजनिक रामलीला समिति धूमधाम से जुटा है। कलाकार अपनी तैयारी में व्यस्त है रावण दहन विभाग मेकअप वस्त्र शस्त्र सभी विभाग अपनी तैयारिया पूर्ण करने में लगा हुआ है।
रामलीला समिति के अध्यक्ष दीपक पांडेय ने बताया कि इस रामलीला आयोजन समिति के संरक्षक दीपक पांडेय ने बताया कि इस डिजिटल युग में भी प्रभु श्री राम जी की लीला को देखने भारी संख्या में श्रद्धालु आते है ये बहुत बड़ी बात है। रामलीला समारोह की तैयारिया युद्ध स्तर पर प्रारंभ हो गई है। श्री गणेश चतुर्थी के दिन ही रामलीला के मंच , रावण दहन स्थल की पूजा अर्चना की जाती है इसके बाद रामलीला की तैयारिया प्रारंभ हमारे कलाकार बिना पारिश्रमिक लिए पूरे दस दिन ही नही गणेश चतुर्थी से निस्वार्थ जुड़े रहते हु ये श्री राम प्रभु का आशिर्वाद ही है। इस मर्तबा रामलीला 17 अक्तूबर से 25 अक्टूबर का रहेगा। दशहरा के दिवस विशालकाय रावण के पुतले क्या दहन किया जाएगा। रामलीला की तैयारिया प्रारंभ हो कलाकार रात्रि में रिहर्सल को आ रहे है। वही मां रामेश्वरी मंदिर में नवरात्र का त्योहार पूरे श्रद्धा भक्ति से मनाया जाएगा। दीपक पांडेय ने आगे बताया कि रामलीला के मंचन के दौरान शहर की प्रतिभाशाली बच्चियों का नृत्य का कार्यक्रम रखा जायेगा। पूरे मैदान को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। 15 अक्तूबर से रामेश्वरी दुर्गा माता मंदिर में नवरात्र की पूजा धूमधुम से प्रारंभ होगी।20 अक्तूबर को घट यात्रा निकाली जाएगी। घी और तेल के कलश जलाए जाएंगे।
17 से रामलीला होगा प्रारंभ
इस वर्ष 17 अक्तूबर से रामलीला प्रारंभ होगा। राम जन्म, ताडक़ा वध, राम सीता विवाह, राम वन गमन ,दशरथ कैकेई संवाद ,मंथरा संवाद, दशरथ मरण राम भरत मिलन सीता हरण लंका दहन लक्ष्मण शक्ति बाण मेघनाद लक्ष्मण युद्ध राम कुंभकरण युद्ध अहिरावण वध राम रावण युद्ध सभी दृश्यों में कलाकारों ने जान डाली है। मेकअप ड्रेसिंग आभूषण गेट अप सभी पहलुओं पर बारीकी से ध्यान दिया जाता है।