रायगढ़। नगर में चल रही महाराजा अग्रसेन जयंती के कार्यक्रम महानगरों की तर्ज पर किए जा रहे हैं सोमवार को स्थानीय निगम ऑडिटोरियम में आगरा समाज समाज में रिश्तों की डोर और डांस बैटल का शानदार आयोजन किया पूरा ऑडिटोरियम आगरा समाज के लोगों से खचाखच भरा दिखा सभी इन कार्यक्रम को बहुत आयोजन समिति द्वारा भी लाइट साउंड की अच्छी व्यवस्था की थी। डांस बैटल के लिए प्रतियोगी 15 दिन पूर्व से ही तैयारी में जुटे थे।डांस बैटल सीजन 2 प्रोग्राम का बहुत ही शानदार कार्यक्रम हुआ। ऑडिशन द्वारा सलेक्टेड 8 ग्रुप ने बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम 4 चरणों मे सम्पन्न हुआ। निर्णायकों में 10 सदस्यीय जजों के पैनल था। जिनमे डॉ. रश्मी गोयल,डॉ.सोनल अग्रवाल, मीनू अग्रवाल (कृष्णा विहार), नियति डालमिया,डॉ. नेहा अग्रवाल, एकता मोड़ा,एकता अग्रवाल, राखी अग्रवाल (जियाराम) और मोहनी अग्रवाल शामिल थे। सभी ने पूरी पारदर्शिता के साथ देखकर समझ कर नंबर दिए जिसके आधार पर विनर का चुनाव हुआ।निष्पक्ष निर्णय के लिए जजों की सराहना भी हुई।सीजन 2 के डांस बैटल में पहला स्थान आजाद परिंदे, दूसरा स्थान दी एलाइट्स और तीसरा स्थान कूल मूवर्स ने प्राप्त किया।वही ऑडियंस फेवरेट टीम का प्राइस कूल मूवर्स ने जीता। इस कार्यक्रम का सफल मंच संचालन संस्कार नहाडिय़ा, निधि बंसल,पूजा आशाराम एवम सोनल अग्रवाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम इतना शानदार था कि लोग आखरी समय तक सांस रोके कार्यक्रम देखते रहे।
डांस बैटरी के पहले ऑडिटोरियम में रिश्तों की डोर कार्यक्रम आयोजित किया गया वर्तमान में रिश्तों में बढ़ती दूरियों को देखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के माध्यम से रिश्तों को पास लाने का समाज का एक प्रयास था। बालिका और महिला वर्ग के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में बहुत से टीमों ने हिस्सा लिया एवं तरह-तरह के अभिनय द्वारा टूटे रिश्तों को कैसे बचाया जाए एवं रिश्तो के महत्व को समझाया गया।
अग्रोहा धाम ट्रस्ट ने इस कार्यक्रम का प्रभार लिया था। इसका सफल संचालन सरोज अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, रीता अग्रवाल,तृप्ति अग्रवाल, संजना अग्रवाल,मीनू अजय अग्रवाल, वीणा अग्रवाल (सरला विला), पिंकी अग्रवाल (होंडा) और ट्विंकल अग्रवाल आदि महिलाओं ने किया।
जयंती में गुरुवार को होने वाले प्रोग्राम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के प्रचार प्रसार सचिव अधीश रतेरिया ने बताया कि 12 अक्टूबर को अग्रोहा भवन में क्रोशिया से नेकलेस बनाना,मेहंदी प्लॉटर सजाओ एवं ऑडिटोरियम के रंगारंग कार्यक्रम में म्यूजिकल हाउजी, मेरे पापा मेरे दोस्त आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। श्री अग्रसेन सेवा संघ और अग्रसेन जयंती जयंती आयोजन समिति ने सभी अग्र बंधुओ को अधिक से अधिक कार्यक्रम में शामिल होकर आनंद लेने का आग्रह किया है।