धरमजयगढ़। विधायक द्वारा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्य लगातार जारी है। आगामी विधान सभा चुनाव के बीच क्षेत्रीय विधायक लालजीत सिंह राठीया अपने क्षेत्र की जनता के लिए सौगातों के लोकार्पण की झड़ी लगा दी है।
धरमजयगढ विधान सभा के विधायक एवं अध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण लालजीत सिंह राठीया अनवरत सरकार से मिलने वाली सौगात को जनता तक पहुंचाने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं।इसी तारतम्य में रविवार को छाल क्षेत्र के नवीन धान खरीदी केंद्र कटाईपाली सी का उद्घाटन किया गया। जहाँ जनता में खुशी और जश्न का माहौल देखा गया। लोग बड़ी आत्मीयता से इस पुनीत कार्य का हिस्सा बने और भूमिपूजन एवं उद्घाटन किया गया। यही नही इसके बाद विधायक लालजीत सिंह राठिया ने बंगरसुता में एक करोड़ 30 लाख रुपये लागत के बालक छात्रावास भवन का भूमिपूजन किया। इन दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष लालन सिंह राठिया सरपंच बंगरसुता,उप सरपंच राजकमल, लिलार, महेश राम, घनश्याम, रामप्रसाद,सहित तमाम ग्रामीण जन उपस्थित रहे।