रायगढ़। वायु सेवा दिवस के अवसर पर रायगढ़ जिला पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा बुजी भवन चौक कारगिल स्मास्क स्थल पर अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए 8 अक्टूबर वायु सेवा दिवस की सभी वायु सेना में सेवारत फौजी अधिकारी कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामना दी गई। सर्वप्रथम राष्ट्रगान जन गण मन की समवेत स्वरों में गान करने के पश्चात वायु सेवा दिवस के बारे में उपस्थित जनों को जानकारी दी गई।इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों ने शहीद स्मारक में पुष्प चढ़ा कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सूबेदार मेजर एस.एन. प्रधान ने बताया कि आज ही के दिन 8 अक्टूबर 1931 को से वायु सेना रक्षा विभाग की स्थापना की गई थी जिसकी याद में प्रतिवर्ष 8 अक्टूबर को वायु सेवा दिवस मनाया जाता है।उन्होने बताया कि वायु सेना देश की एक ऐसी सेवा व सुरक्षा फील्ड है जो देश सीमा से बाहर भी जाकर अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का निर्वहन करती है।भारत के वायु सेवा द्वारा सर्जिकल अटैक के रूप में की गई कार्रवाई इसी प्रकार का उदाहरण है। अंत में मिठाई बांटकर वायु सेवा दिवस की एक दूसरे को बधाई दी गई। कार्यक्रम में सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सूबेदार मेजर एस.एन.प्रधान, सूबेदार मेजर एल.के.चौधरी, नायक लाला प्रसाद साव, हवलदार मेक्सि मिंज, लांस नायक रवि प्रकाश गुप्ता, पूर्व सौनिक दिनेश गुप्ता, पूर्व सैनिक रमेश सिन्हा, व्याख्याता भोजराम पटेल, रंगकर्मी युवराज सिंह आजाद एवं स्थानीय जनों की उपस्थिति रही।