रायगढ़। अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा में बाबा प्रियदर्शी राम जी के निर्देशन में आयोजित होने वाले नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 122 मरीजों को लाभ मिला। अघोरेश्वर भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र के अन्तर्गत अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा, रायगढ़ में 08 अक्टूबर को आयोजित नि:शुल्क नेत्र शिविर में ग्राम बनोरा, डूमरपाली, बेलेरिया, खैर पाली, नवापारा, कुकुर्दा, महापल्ली, लोइंग, सकरबोगा, साल्हेओना, कोसमपाली, झारगांव, कोतरलिया, छपोरा, एकताल, बरधारा, भोजपल्ली, विश्वनाथपाली, रायगढ़, कारिछापर, डबरा, ढुलूंडा, भाठनपाली, कुर्रपाली, आमापाली, त्रिभौना, लमाईबहाल, कोटरा पाली टीनमिनी से आए 122 मरीजों का जाँच नेत्र विशेषज्ञ डॉ आर के अग्रवाल द्वारा की गई। इस शिविर में 26 मरीजों को नि:शुल्क चश्मा वितरण किया गया साथ ही 58 मरीज़ों को चश्मा बनाकर आगामी शिविर में वितरण किया जायेगा। 39 मरीजों को नेत्र रोग सम्बन्धित ड्राप वितरित किया गया। 28 मरीजों मोतियाबिंद के चिन्हित किए गए। इन मरीजों को चिकित्सको द्वारा उचित परामर्श दिया गया। प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा रायगढ़ में अगला नेत्र शिविर 29 अक्टूबर दिन-रविवार को आयोजित होगा। यह बताना लाजमी होगा कि बनोरा के आस पास ग्रामीण जनता को बनोरा में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलता है।