सारंगढ़। विधानसभा में चुनाव के पूर्व विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े लगातार निर्माण कार्य के भूमिपूजन व लोकार्पण समारोह में शामिल होकर क्षेत्रवासियों को सौगात दे रही है। एक तरह से देखा जाए तो सारंगढ़ विधानसभा अंतर्गत विकास कार्यों की झड़ी लगातार लग रही है व विभिन्न निर्माण कार्य के भूमि पूजन और लोकार्पण लगा तार जारी है। इसी कड़ी में ग्राम खम्हारडीह में 1.50 लाख के रंगमंच निर्माण व 10 लाख के सीसीरोड निर्माण, खैरझिठी में सत्संग आश्रम के अहाता निर्माण 7 लाख साथ ही मां विंध्य वासिनी मंदिर परिसर में अहाता उद्घाटन 10लाख, नरगिखोल रोड़ में 10लाख पुलिया निर्माण,भट्टी तालाब में 10 पचरी निर्माण,मंदिर परिसर में 10 लाख के सीसी रोड निर्माण,मन्दिर परिसर में 5 लाख का सामुदायिक भूमि पूजन कर सौगात दिए।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े विशिष्ट अतिथि अरुण मालाकार जि कां अध्यक्ष,वरिष्ठ कांग्रेसी राधेलाल जायसवाल गनपत जांगड़े जियुकांग्रेस विधान सभा उपाध्यक्ष राजकमल अग्रवाल विक्की पटेल सरपंच एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण की गरिमा में उपस्थिति में भूमि पूजन एवं लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ।
विधायक उत्तरी जांगड़े ने कुदाली चलाकर समस्त निर्माण कार्य का भूमि पूजन एवं फीता काट कर लोकार्पण किया इस अवसर पर उन्होंने संबोधित किया और कहा कि मां विंध्यवासिनी मंदिर कनक बीरा में सामुदायिक भवन निर्माण की भूमि पूजन कर क्षेत्रवासियों को सौगात दिए। माता रानी की पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्र वासियों के लिए मंगल कामना करते हुए आशीर्वाद लिए और विधिवत भूमिपूजन कर उपस्थित ग्राम वासियों व संचालन समिति को संबोधित करते हुए सामु. भवन के लिए बधाई व शुभ कामना दिए, राज्य सरकार की योजनाओं को बताते हुए अधिक से अधिक लाभ लेने आह्वान किये। मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन बनने से निश्चित ही मंदिर में आने जाने वाले भक्त जनों को सुविधा होगी, जो खुशी की बात है आगे सभी से आगामी चुनाव के लिए समर्थन मांगी और प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने निवेदन किये। समस्त कांग्रेस के साथीगण एवं मंदिर संचालन समिति व ग्रामवासी उपस्थित रहे थे।