बरमकेला। आज के हाईटेक समय पर जहां हर क्षेत्र में उन्नत तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है। तो ऐसे समय पर कृषि क्षेत्र में भी उन्नत तकनीकों का प्रयोग कर खेती को आसान बनाया जा रहा है। बरमकेला विकास खण्ड के ग्राम नावापाली में प्रयोग के तौर पर फसलों में दवा और कीटनाशक के छिडक़ाव के लिए ड्रोन तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है।
कृषि विभाग बरमकेला क्षेत्र के किसान डॉक्टर खूबचंद बघेल से सम्मानित मुकेश चौधरी के द्वारा रायपुर राजधानी से ड्रोन मंगवाया और उसकी मदद से 20 एकड़ धान की फसल में दवाई छिडक़ाव किया गया। ड्रोन तकनीकी से 10 से 15 मिनट में एक एकड़ की फसल में बड़े ही आसानी से दवाई छिडक़ाव किया जा रहा है। मुकेश चौधरी के द्वारा बताया गया कि 20 एकड़ धान की फसल में जैविक खेती करते हैं जिसमें कृत्रिम रूप से तैयार किए गए गोमूत्र की कीटनाशक एवं दुध से बने दही का छिडक़ाव ड्रोन के माध्यम से किया गया। ड्रोन के आधुनिक तकनीकी को देखने के कैलाश नायक जिला पंचायत सदस्य, बसंत कुमार पटेल वरिष्ठ कृषि विभाग अधिकारी एवं आसपास के किसान देखने के लिए पहुंचे हुए थे। इस समय खेती किसानी करने में लेबर की कमी होने के कारण किसान को परेशानी हो रही है। जिससे कम समय में अधिक लाभ लेना है तो ड्रोन की तकनीकी को अपनाना होगा।
कैलाश नायक जिला पंचायत सदस्य के द्वारा बताया गया कि हमारे खेत में लगभग 20 एकड़ में मेरे भतीजे मुकेश चौधरी के द्वारा जैविक खेती कृत्रिम रूप से तैयार गोमूत्र, वर्मी कंपोस्ट, दूध से बने दही, जैसे दवा का छिडक़ाव ड्रोन तकनीकी से किया जा रहा है। किसानों को अपील किया गया कि आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करें जिससे खेती किसानी करने में लाभदायक साबित हो सके।
पारंपरिक खेती की बजाय आधुनिक और तकनीकी खेती का विस्तार हो। खेती की बढ़ती लागत और प्राकृतिक आपदाओं के कारण भी किसानों को खेती से नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे में ड्रोन जैसी टेक्नोलॉजी के जरिए की गई कार्य किसानों को बेहतर विकल्प दे सकती है। ड्रोन का इस्तेमाल कर किसान लागत में कमी और समय की बचत कर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। पारंपरिक तरीके से कीटनाशकों का छिडक़ाव करने से हेल्थ पर इसका इफेक्ट पड़ता है। लेकिन ड्रोन के इस्तेमाल से इससे बचा जा सकता है।इस अवसर पर-कैलाश नायक जिला पंचायत सदस्य, मुकेश चौधरी कृषकखूबचंद बघेल से सम्मान,बसंत कुमार पटेल वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी बरमकेला सहित किसान एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
ड्रोन से किसान कर रहे खेतों में दवा छिडक़ाव
