रायगढ़। एक युवक को तबीयत खराब होने पर अस्पताल लाते समय संदिग्ध हालत में मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मामले को जांच में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम तुपकधार निवासी वेदराम यादव पिता सुखसागर यादव (32 वर्ष) को विगत 15-20 दिन पहले कमाने खाने के लिए दिल्ली गया था, जहां ट्रक में खलासी का काम करने लगा, इस दौरान सप्ताहभर पहले उसकी तबीयत बिगडऩे पर वह दो अक्टूबर को अपने गृहग्राम आ गया, ऐसे में मंगलवार की रात में उसे उल्टी हुई, लेकिन फिर नार्मल होने पर सो गया, ऐसे में बुधवार को फिर से उसकी तबीयत खराब होने लगी, जिससे परिजन उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं बताया जा रहा है कि पीएम रिपोर्ट आने पर मर्ग जांच के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।