रायगढ़। जिला उत्कल ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्री अरुण पंडा के नेतृत्व में समाज के पदाधिकारियों ने रायगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार को सफल संचालन करते हुए बैंक डकैती के आरोपियों को पकडऩे में जो कामयाबी हासिल की बधाई देते हुए शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। विगत दिनों एक्सिस बैंक में डकैतों के द्वारा दिनदहाड़े बैंक से करोड़ो रूपये एवं जेवरात की डकैती की गई थी जिससे पूरा अंचल दहशत के साये में रहा,वही रायगढ़ एस पी श्री सदानंद कुमार के सफल नेतृत्व में योजनाबद्ध तरीके से डकैतों को 1 दिन मे पूरे रकम के साथ धर दबोचा लिया गया ,पूरे रायगढ़ सहित राज्य में रायगढ़ एस पी और पोलिस विभाग को वाहवाही मिली और बधाइयों का तांता लग गया उसी तारतम्य में जिला उत्कल ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्री अरुण पंडा के नेतृत्व में समाज के पदाधिकारी एवं विप्र बन्धु सत्यदेव शर्मा,चित्रसेन शर्मा,युगल किशोर पंडा,बसंत पंडा,अशोक पंडा,जितेंद्र पंडा,ब्रजकिशोर शर्मा,भूपेश पंडा,रोशन पंडा एवं सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक श्री सदानन्द कुमार के चेम्बर पहुँचकर उन्हें शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मनित कर बधाई दी। अरुण पंडा ने कहा कि आप जैसे पुलिस अधीक्षक को पाकर रायगढ़ जिला फक्र महसूस करता है,आपकी नेतृत्व क्षमता के साथ संवेदनशील कार्यशैली का ही परिणाम है जो आज इतने बड़े डकैती का पर्दाफाश हो सका व्व भी पूर्ण रकम की वापसी के साथ, एक बार पुन: आपको और पूरे पुलिस डिपार्टमेंट को उत्कल ब्राह्मण समाज सेल्यूट करता है।