रायगढ़। सरिया से लगे कांदुरपाली में शनिवार से उल्टी-दस्त की बीमारी फैली हुई है। इसके चपेट में आकर जहां एक नवव्याहता की मौत हो गई तो वहीं करीब चार लोग को अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को गांव में शिविर लगाया गया था, जहां 15 लोगों की जांच की गई, इस दौरान लोगों की स्थिति गंभीर होने पर बरमकेला रेफर किया गया है।
उल्लेखनीय है कि बरसात के दिनों में जल-जनित बीमारी का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। इससे हर दिन अस्पतालों में अलग-अलग तरह के मरीज पहुंच रहे हैं। ऐसे में सरिया नगर पंचायत के ग्राम कांदुरपाली में शनिवार से ही डायरिया फैला हुआ है, जिससे उल्टी दस्त के चलते एक महिला की मौत हो गई है। तो वहीं करीब डेढ़ दर्जन लोग इसके चपेट में आए हैं। जिससे ज्यादा ग्रामीणों को कैंप से दवा दिया गया है, लेकिन दो लोगों की स्थिति गंभीर होने पर बरमकेला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद स्थिति में सुधार होना बताया जा रहा है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार को एक साथ कांदुरपाली के चार लोगों को उल्टी दस्त होने लगी थी, जिसमें चारों को उपचार के लिए बरमकेला अस्पताल भेजा गया, इस दौरान यहां उपचार के दौरान कांदुरपाली निवासी नंदनी चौहान पति विपीन चौहान (25 वर्ष) को उल्टी दस्त ज्यादा होने के कारण उसकी तबीयत नाजुक हो गई थी, जिससे डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे दोपहर में ही रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया, जिससे यहां भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। इस दौरान उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी, जिसके चलते रविवार को सुबह में ही उसकी मौत हो गई। वहीं परिजनेां ने बताया कि नंदनी की शादी सन 2020 में हुई थी, जिससे अभी उसका एक साल बेटा भी है। वहीं घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
कांदुरपाली में नल-जल योजना के तहत एक सीमेंट की पानी टंकी बनाई गई है, जो काफी पुरानी है। जिससे लोगों के घरों में पानी सप्लाई होती है, वहीं ग्रामीणों की मानें तो उक्त टंकी की साफ-सफाई नहीं होने के कारण उसका पानी दूषित हो गया था, जिसके सेवन से लोगों की तबीयत बिगड़ी है। ऐसे में जब शनिवार को एक साथ चार लोगों को उल्टी-दस्त शुरू हुआ तो रविवार को कैंप लगाकर जांच शुरू किया गया, लेकिन अभी तक उक्त टंकी की साफ-सफाई नहीं हो सकी है, ऐसे में यहां स्थिति और गंभीर हो सकती है।
स्वास्थ्य विभाग ने लगाया कैंप
कांदुरपाली गांव में एका-एक डायरिया की शिकायत होने की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार सुबह से ही कैंप लगाकर लोगों की जांच शुरू कर दिया गया, इस दौरान शाम तक करीब 15 लोगों की जांच की गई, जिसमें से दो लोगों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें बरमकेला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, ऐसे में फिलहाल बरमकेला अस्पताल में चार लोगों का उपचार जारी है, बाकी के 13 लोगों को दवा दिया गया है। साथ ही रविवार शाम तक डायरिया कंट्रोल हो गया था। हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को गर्म पानी पीने की सलाह दी गई है। साथ ही यह भी बताया गया है कि अगर किसी को उल्टी-दस्त की शिकायत होती है तो तत्काल इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को देते हुए स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर उपचार कराएं, ताकि स्थिति गंभीर होने से पहले ही उपचार शुरू हो सके।
कांदुरपाली में डायरिया फैलने की शिकायत मिली थी, जिससे कैंप लगाकर जांच किया गया, इस दौरान15 लोगों की जांच हुई, जिसमें से चार को बरमकेला अस्पताल में उपचार चल रह है। बाकी को दवा दिया गया है। वहीं एक महिला को रायगढ़ रेफर किया गया था, जहां सांस लेने में दिक्कत होने के कारण उसकी मौत हो गई है।
डॉ. अवधेश पाणिग्राही, बीएमओ, बरमकेला
डायरिया की शिकायत हुई थी, जिससे एक महिला की मौत हो गई है, वहीं चार लोगों को बरमकेला अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। बाकी लोगों को दवा दिया गया है।
शशीकला पटेल, सरपंच, कांदुरपाली,