रायगढ़। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला की अध्यक्षता एवम विधायक रायगढ प्रकाश नायक व महापौर जानकी काटजू की उपस्थित में 2 अक्टूबर को जिला स्तरीय भरोसे की यात्रा एवम 4 अक्टूबर को प्रदेश स्तरीय भरोसे के सम्मेलन के समापन समारोह जो कोड़ातराई रायगढ़ में होने जा रहा है उक्त दोनों कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित हुई।
कल 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती कार्यक्रम जिला कांग्रेस भवन में 11 बजे होगा एवम तत्पश्चात महात्मा गांधी की प्रतिमा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें माल्यार्पण कर रैली निकाली जाएगी जिसमें कांग्रेस की भरोसे की सरकार की 5 सालों की उपलब्धि को जन जन तक पहुंचाने का कार्यक्रम होगा जिसमें सफलता पूर्ण भरोसे की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की जानकारी और आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी सरकार को पुन: लाने के लिए कांग्रेस की तैयारी को लेकर भरोसे की इस यात्रा का ग्राम महापल्ली में समापन कार्यक्रम होगा जहां प्रमुख वक्ताओं का संक्षिप्त उदबोधन होगा जिसमें कांग्रेस पार्टी के द्वारा किए गए पिछले वादों और मजबूत इरादों की सफलता की जानकारी देंगे साथ जन सामान्य के बीच पहुंचकर प्रदेश में अबकी बार 75 पार के संकल्प के साथ चुनावी समर में उतरे प्रत्याशी को जितवाने की अपील करेंगे और जन आशीर्वाद से पुन: लोगों का भरोसे पर खरे उतरेंगे कांग्रेस पार्टी द्वारा पुन: यह भरोसा दिलाया जाएगा।
वहीं 4 अक्टूबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े छत्तीसगढ़ के कोड़ातराई में भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। जहां आमसभा को संबोधित करेंगे।
सम्मेलन में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सामग्री और प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा कई विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने भी विस्तृत चर्चा हुई व कांग्रेसजन भी बड़ी संख्या में व्यवस्थापन सहयोग हेतू उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए गए।
भरोसे का सम्मेलन को सफल बनाने कांगे्रस भवन में हुई बैठक
