लैलूंगा। जनपद पंचायत लैलूंगा के मुख्यकार्यपालन अधिकारी वीरेंद्र सिंह राय एवं शिक्षक लेखापाल जे आर चेलकर द्वारा पुनरीक्षित एवं समयमान वेतनमान के अंतर राशि के गणना पत्रक में व्यापक धांधली की गयी है। लेखपाल ने शिक्षकों से गणना पत्रक मनमाने भरवाया और इसके एवज में मोटी रकम कमीशन के रूप में उच्चाधिकारी को देने के नाम पर ली। शिक्षकों ने भी दी गयी कमीशन की राशि का समायोजन कर गणना पत्रक तैयार कर दिया गया। जनपद पंचायत लैलूंगा के पत्र क्रमांक 2375/स्था./शिक्षा/2022-23 दिनांक 29.12.22 के माध्यम से जिला पंचायत से शिक्षकों की लंबित एरियर्स राशि के भुगतान आबंटन की मांग गणना पत्रक प्रेषित कर की गयी। जिला पंचायत रायगढ़ के पत्र क्र.103/जि.पं./लेखा/2022 दिनांक 05.01.2023 में शिक्षक पंचायत संवर्ग के पुनरीक्षित समयमान वेतनमान की लंबित एरियर्स राशि भुगतान हेतु विकासखण्डों से प्राप्त मांग व गणना पत्रक को जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित किया गया और जिला शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी के खाते में जनपद पंचायत के मांग अनुसार राशि अंतरित कर दी गयी। खंड शिक्षा अधिकारी ने कुछ गणना पत्रक का परीक्षण करना चाहा तो संगठन ने दबाव बनाया की संविलियन से पूर्व की सेवानियोक्ता जनपद द्वारा जांच कर गणना पत्रक व भुगतान मांग पत्र के आधार पर राशि का अंतरण हुआ है।आपके द्वारा पुन: जांच संदेह के दायरे में आ रही है।आप अविलंब राशि शिक्षकों के खाते में अंतरित करें।
चूंकि गणना पत्रक व मांग जनपद से की गयी थी और संविलियन से पूर्व सेवा नियोक्ता जनपद पंचायत ही रहा है इसलिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों के खाते में अंतरित की।
विकाशखण्ड के शिक्षकों के बताए अनुसार जनपद पंचायत के लेखापाल चेलकर द्वारा गणना पत्रक भरते वक्त 15 से 40त्न राशि ली गई है कई शिक्षकों ने कमीशन की राशि बकायदा लेखपाल के खाते में अंतरित की। कमीशन मिलने के बाद मनमाने गणना पत्रक प्रस्तुत करने की छूट मिली कुछ शिक्षकों का तो बिना गणना पत्रक के राशि का भुगतान मांग पत्र बना दिया गया। विकासखंड के दूरराज ग्राम से आने वाले शिक्षकों का गणना पत्र तभी जमा कराया गया, जब कमिशन की राशि मिली। कई शिक्षकों ने चार बार गणना पत्रक जमा किया लेकिन राशि प्राप्त आबंटन में नही मिली। जिन शिक्षकों ने कमीशन नही दिया उनके गणना पत्रक में त्रुटि निकल मांग पत्र में भी शामिल नही किया गया।
क्या है एरियर्स की राशि
यह जानना जरूरी है कि एरियर्स की बकाया राशि क्या है। शिक्षाकर्मियों की भर्ती 2005 में की गयी और समय समय पर शिक्षाकर्मी भर्ती वर्ष दर वर्ष की गई। संविलियन की मांग पर शासन ने संविलियन कर 01.07.2018 में शिक्षाकर्मी से शिक्षक बनाकर किया गया। जिन शिक्षाकर्मी के आठ वर्ष सेवा रही उन्हें पुनरीक्षित वेतनमान दिया जाना है व 10 वर्ष या अधिक सेवा वालो को समयमान देय के निर्देश हुए थे। जो कि 30.06.2018 तक कि अवधि के अनुसार गणना होनी है।
जनपद पंचायत लैलूंगा के द्वारा बनाये गए गणना पत्रक व मांग पत्र के अनुसार जिला शिक्षा कार्यालय से एरियर्स की राशि का आवंटन प्राप्त हुआ था। जिसे जारी करने से पूर्व गणना पत्रक की जांच के लिए जनपद पंचायत को दिनांक 21.03.23 को पत्र लिखा। जनपद पंचायत के द्वारा गणना पत्रक उपलब्ध नहीं कराया गया। शिक्षकों को पत्र जारी कर गणना पत्रक प्रस्तुत करने को कहा।मार्च माह में प्राप्त आबंटन के लेप्स होने व शिक्षक संगठन के दबाव के कारण जनपद पंचायत के गणना पत्रक के आधार पर प्राप्त राशि का अंतरण संबंधित शिक्षकों के खाते में ही किया गया है।
एन लकड़ा
खंड शिक्षा अधिकारी, लैलूंगा