सारंगढ़। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में बेटी दिवस गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती स्नेहिल साहू, कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू मालाकार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे, पार्षद सरिता गोपाल, राजयोग शिक्षिका राधिका बहन रायगढ़, चित्रा बहन की उपस्थिति में विश्व बेटी दिवस विषय सशक्त बेटी सशक्त समाज, बेटियां ईश्वर की है उपहार को लेकर भाषण तदुपरांत सम्मान समारोह का आयोजन बड़े मठ ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया। बीके कंचन बहन जी ने कार्यक्रम का श्री गणेश करते हुए यह बात कहीं कि – बेटी के बिना जीवन है सूना उनकी हंसी हमारे जीवन का सोना।
विशिष्ट अतिथि जपं अध्यक्ष मंजू मालाकार ने कहा कि – बेटियों को घर की लक्ष्मी कहा जाता है, जिस घर में बेटियां होती हैं वहां हमेशा खुशियां रहती है। घर में चहल-पहल बनाए रखने वाली बेटियों की हंसी से पूरा घर गुंजता रहता है। आज कई जगह बेटियों को बेटा से काम नहीं आंका जाता, कुछ लोग बेटी के जन्म पर खुशियों की आतिशबाजी करते हैं लेकिन वही कुछ बेटियों को पराई मानते हैं। नपा अध्यक्ष श्रीमती सोनी बंजारे ने कहा कि – घर की लक्ष्मी कहे जाने वाली बेटियों की चहल-पहल से पूरा घर गूंजता रहता है, हालांकि आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जो लड़कियों को बोझ मानते हैं और उन्हें बेटों से कम समझते हैं। इस रूढि़वादी सोच से बेटियों को बचाने के मकसद से हर साल सितंबर के अंतिम रविवार को अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस मनाया जाता है।
मुख्य अतिथि एसडीओपी श्रीमती स्नेहिल साहू ने कहा कि – यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता अर्थात जहां नारियों की पूजा होती है वहां देवताओं का निवास होता है। बेटी घर में चांद की तरह जगमगाती है, जीवन में खुशियों की बूंदे बरसाती है।उसकी हर मुस्कान दिल को छू लेती है, हो साथ उनका तो खुशियों की बरसात रहती है। उद्बोधन के पश्चात बी के कंचन द्वारा नगर के प्रतिष्ठित, गणमान्य, सहज, सरल व्यक्तित्व की धनी महिलाओं का सम्मान किया गया जिस में नपा अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे, जपं अध्यक्ष मंजू मालाकार, पार्षद सरिता गोपाल और एसडीओपी श्रीमती स्नेहिल साहू का सम्मान किया गया सम्मान समारोह के उपरांत भोजन की व्यवस्था भी की गई थी।
विदित हो कि – कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए बीके मिथिलेश बहन ने कहा कि – विश्व बेटी दिवस का सबसे अच्छा उदाहरण हमारे सामने है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की कलेक्टर डॉक्टर सिद्दकी, अपर कलेक्टर निष्ठा पांडे तिवारी, एसडीएम मोनिका वर्मा, स्निग्धा तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार नेत्र प्रभा सिदार, विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, नपा अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे, जपं अध्यक्ष मंजू मालाकार, डीएमओ हेमप्रभा पटेल, हमारे देश के राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू जैसे ही हम बेटियों को बनाएं। कार्यक्रम में बी के बेबी बहन जी, बीके सुनैना बहन जी के साथ ही साथ संस्था की अन्य बहनें मौजूद रही।
ब्रह्मा कुमारीज़ ईश्वरीय विद्यालय में बेटी दिवस सम्पन्न
