रायगढ़। लात नाला से लेकर बरमकेला की जर्जर सडक़ किसी से छुपा नहीं है और इसके विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तीन बार विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं.किंतु शासन प्रशासन की कुंभकर्णी नींद नहीं टूटा. पीडब्ल्यूडी विभाग की शवयात्रा निकालने के लिए शनिवार को शक्ति केंद्र साल्हेओना में बैठक सम्पन्न हुआ।
इस बैठक में भाजपा रायपुर संभाग के सह प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्राही, भाजपा सरिया मंडल अध्यक्ष परदेशी प्रधान,महामंत्री द्वय चूड़ामणि पटेल, राधामोहन पाणिग्राही,जिला भाजपा कार्यकारिणी सदस्य द्वय जयरतन पटेल,सेवकराम पटेल,टेकचंद मालाकार,पनिक सिदार,सीताराम पटेल,श्याम पटेल,अजय पटेल,जयप्रकाश पटेल की उपस्थिति में निर्णय लिया गया कि सोमवार 2 अक्टूबर को पीडब्ल्यूडी विभाग की शवयात्रा बरमकेला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से मानिकपुर तक किया जाएगा. शवयात्रा के दौरान डभरा-लोधिया,मुंगलीपाली, गोबरसिंहा,कटंगपाली,साल्हेओना व बरगांव चैक पर शोक सभा का आयोजन रखा गया है।
खराब सडक़ को लेकर निकाली जाएगी शवयात्रा
जर्जर लात नाला-बरमकेला मार्ग को सुधारने ग्रामीण हो रहे एकजुट
