रायगढ़। पुरानी रंजीश को लेकर शहर के हृदयस्थल सत्तीगुड़ी चौक में शुक्रवार की रात करीब 9.30 बजे कुछ बदमाशों ने सरेआम एक युवक की बेरहम पिटाई कर उसे मोटरसाइकिल में बैठाकर कोतरारोड दशरथ पान ठेला चौक के समीप एक स्थान पर ले गए, जिसका वीडियो वायरल होनें के बाद घायल युवक के साथी मौके पर पहुंचे और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद शताधिक युवकों ने जिला अस्पताल को घेर लिया और बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। युवकों को शांत कराने में कोतवाली चक्रधरनगर व जुटमिल पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस द्वारा बदमाशों की तलाश की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार की रात करीब 9.30 बजे एक वीडियो वायरल होता है, जिसमें एक युवक को 6 से 8 बदमाश युवक बेतरतीब पिटाई करते दिख रहे हैं, और इस अकेले युवक को बचाने काफी देर तक कोई भी सामने नही आया। बताया जाता है कि बेदम पिटाई करने के बाद युवक की बाईक को वहीं पर गिराकर बदमाश युवक उसे मोटर साइकिल में बैठाकर कोतरा रोड़ दशरथ पान ठेला चौक के समीप किसी स्थान पर ले गए, यह सब वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है, जिसके बाद पीडित युवक के साथियेां को जैसे ही घटना की जानकारी मिली वे सब कोतरारोड दशरथ पान ठेला के समीप उस स्थान पर पहुंच गए, जहां पीडि़त युवक लहुलुहान होकर घायल अवस्था में था। जिसे उसके साथी व परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और उसका उपचार शुरू किया गया।
बताया जाता है कि पीडि़त युवक का नाम छोटू महंत है और वह दशरथ पान ठेला के समीप बावलीकुंआ के रहने वाला है और उसके साथ मारपीट करने वाले उसी क्षेत्र के हैं। इनके बीच पुरानी रंजिश का मामला बताया जा रहा है। आज की घटना के संबंध में जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक छोटू महंत अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल में बैठकर मोहल्ले के गणेश विसर्जन में शामिल होने निकला था, चुकी गणेश विसर्जन की टोली काफी आगे निकल गई थी, इसलिए वह मोटरसाइकिल में बैठकर जा रहा था। जिसे सत्तीगुड़ी चौक में रोका गया और उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मारपीट करने वाले चार युवकों का नाम सामने आया है,जिनमें सागर विश्वकर्मा, चिकू यादव, देव चौहान सहित अन्य और की पतासाजी की जा रही है। हालांकि पुलिस के हाथ वह वीडियो भी लगा है जिसमें आरोपीगण स्पष्ट दिख रहे हैं।
गौरतलब रहे कि गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान भी लगभग हर दिन झगड़ा मारपीट की घटनाएं सामने आई है और शराब में धुत्त कथाकथित गणेश भक्तों ने राह चलने वाले बेकसुर लोगों की यहां तक की छोटे बच्चों तक से मारपीट की है। इसके बावजूद इस मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है। सवाल यहां यह भी उठता है कि आखिर शहर के चौक-चौराहों पर लगाये गए सीसीटीवी कैमरे में निगरानी रखी भी जा रही है या नही, क्योंकि अगर इन सीसीटीवी कैमरों पर सतत निगरानी रखी जाती तो पुलिस थाने से चंद मीटर की दूरी पर हो रही मारपीट की सूचना पुलिस को घटना घटने के बाद नही मिलती।
जिला अस्पताल के गेट को भी किया जाम
घटना के बाद गणेश विसर्जन को आधे रास्ते में छोडकर युवकों की टोली जिला अस्पताल पहुंच गई और मुख्य द्धार पर मोटरसाइकिल अड़ाकर न केवल गेट को जाम किया, बल्कि मुख्य मार्ग को भी आधे घंटे तक जाम रखा, इस बीच घटना से आक्रोशित युवकों का पुलिस के साथ भी हुज्जत हुई। इनकी मांग थी कि बदमाश युवकों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। मामले को बढ़ता देख शहर के तीनों थाना के प्रभारी सदलबल मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित युवकों को शांत कराने में उन्हें काफी मशक्त करनी पड़ी। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक मारपीट की घटना में शामिल युवक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।