रायगढ़। बीआर पैसेंजर से उतरने के दौरान एक महिला अनियंत्रित होकर प्लेटफार्म में गिर गई, जिससे गंभीर चोट लगने से अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सक्ती जिला के परसदा कला निवासी सरिता साहू पति गोपाल प्रसाद (33 वर्ष) विगत कई साल से कोतरारोड थाना क्षेत्र के किरोड़ीमलनगर स्थित आजाद चौक में अपने परिजनों के साथ किराए के मकान में रहती थी। ऐसे में गुरुवार को सुबह अकेले ही बिलासपुर किसी काम से गई थी। जहां से बीआर मेमो में वापस किरोड़ीमलनगर स्टेशन में दोपहर में पहुंची, इस दौरान जब ट्रेन रूकी तो वह उतरते समय अनियंत्रित होकर प्लेटफार्म में गिर गई, जिससे उसके सिर व अन्य जगह गंभीर चोट लगने के कारण अचेत हो गई। ऐसे में उसे लेने के लिए आए उसके परिजनों ने उसे तत्काल जिंदल अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। ऐसे में घटना की सूचना पर कोतरारोड पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनेां को सौंप दिया है।