बरमकेला। अंचल के सांस्कृतिक अनुष्ठानों के लिए विख्यात ग्राम कुम्हारी में ऐतिहासिक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। गणेशोत्सव के पावन उपलक्ष्य में युवा कवि कमलेश यादव के संयोजन में निरंतर द्वितीय वर्ष विराट कवि सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ जिसमें प्रदेश भर के जाने माने हास्य, व्यंग्य, श्रृंगार व ओज कवि आमंत्रित थे। ज्ञात हो कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला का प्रथम कवि सम्मेलन का आयोजन भी ग्राम कुम्हारी में गत वर्ष किया गया था। कुम्हारी में आयोजित कवि सम्मेलन में देर रात्रि तक विभिन्न विधाओं में काव्य रस की धार बहती रही। 450 की आबादी वाले छोटे से ग्राम में भी कवि सम्मेलन में 600 से अधिक श्रोतागण उपस्थित रहे। न केवल आसपास बल्कि लेंधरा, बरमकेला, सरिया, रिसोरा से श्रोतागण काव्य पाठ का आनंद लेने पधारे थे। कार्यक्रम की सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कवि सम्मेलन का आनंद लेने के लिए लगभग 90 किलोमीटर दूर बिलाईगढ से भी श्रोता पधारे थे जिनका आयोजक मंडल द्वारा विशेष सम्मान किया गया।
संचालक शशि भूषण स्नेही के गीत व हास्य के साथ कुशल संचालन को श्रोताओं ने खूब पसंद किया। हास्य के परमाणु बम कवि कृष्णा भारती ने श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। ओज कवि यदुमणि ने देशभक्ति गीतों से समा बांधा। युवा गीतकार उमाकांत टैगोर मनमोहक गीतों से छाए रहे। संयोजक युवा कवि कमलेश यादव ने ओज की पंक्तियों से मंच में ऊर्जा भर दिया तथा ‘पिता’ व ‘वीर जवानो’ पर आधारित रचनाओं को श्रोताओं ने खूब पसंद किया। उभरती कवयित्री पूर्णिमा चौधरी ‘पिंकी’ ने श्रृंगार व भक्ति गीतों से छाप छोड़ा। बेमेतरा से पधारे हास्य कवि रामानंद त्रिपाठी ने पत्नी पर कविता सुनाकार खूब हँसाया। श्रृंगार की प्रसिद्ध कवयित्री प्रियंका गुप्ता ‘प्रिया’ ने श्रृंगार की मधुर गीतों व मुक्तकों से सबका मन मोह लिया। सीपत से पधारे शरद यादव ‘अक्स’ ने शानदार काव्य पाठ किया व श्रोताओं को खूब गुदगुदाया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गंगा प्रसाद चौधरी (अध्यक्ष कृषि उपज मण्डी बरमकेला), रामसिंह पटेल (पूर्व वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बरमकेला) विशिष्ट अतिथि मनोहर पटेल (भाजपा मंडल अध्यक्ष बरमकेला), श्रीमती विलास तिहारू राम सारथी (जिला पंचायत सदस्य), श्रीमती गणेशी चौहान (जनपद सदस्य), दुबराज नायक (पूर्व सरपंच तौसिर), चैतन पटेल (सहायक शिक्षक खिचरी), दुलार सिंह (सरपंच बेंगची), पदुम लाल यादव (उप सरपंच कुम्हारी) उपस्थित रहे तथा बरमकेला अंचल के सक्रिय पत्रकार सुधीर चौहान की भी गरिमामय उपस्थिति रही। उक्त कवि सम्मेलन में सभी अतिथियों पुष्पहार और श्रीफल से सम्मानित किया गया। कवि सम्मेलन में सभी अतिथियों व राजीव युवा मितान क्लब कुम्हारी का विशेष सहयोग रहा। व्यवस्थापक राजीव युवा मितान क्लब कुम्हारी के अध्यक्ष ब्रज किशोर नायक, किरण यादव, मुन्ना यादव, गौरी शंकर चौधरी, सहनी यादव, पप्पू पटेल, मनोज का विशेष सहयोग व योगदान रहा। कुम्हारी में निरंतर कवि सम्मेलन के आयोजन और उसकी सफलता से बरमकेला अंचल में नवरात्रि तथा अन्य अवसरों पर कवि सम्मेलन के आयोजन की आस जगी है।
कुम्हारी में ऐतिहासिक कवि सम्मेलन
