रायपुर। रायपुर में गुरुवार सुबह से चल रही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बैठक रात करीब 9 बजे खत्म हो गई। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव बीएल संतोष के साथ शाह ने पार्टी नेताओं की करीब 7 घंटे तक बैठक ली। इसके बाद शाह और नड्डा एक गाड़ी में बैठकर निकल गए। बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि जल्द ही प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी होगी।
पार्टी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर से हुई इस बैठक में शाह ने प्रदेश के नेताओं से चुनाव की तैयारियों को लेकर सवाल किए। पूछा कि, 90 सीटों पर जीत कैसे हासिल करेंगे, इसे बताइए? प्रदेश अध्यक्ष साव ने बताया कि, परिवर्तन यात्रा से लेकर अलग-अलग चलाए जा रहे अभियानों के बारे में बैठक में जानकारी दी गई।
चुनावी रणनीति को लेकर हुई चर्चा
साव ने बताया कि बैठक में सभी कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी किस तरह से चुनावी काम करेगी इसे लेकर भी बातचीत हुई है। टिकट को लेकर किए गए सवाल पर साव ने कहा कि बहुत जल्दी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी। इस बैठक में पार्टी के चुनिंदा नेता ही शामिल हुए थे।
पीएम मोदी की सभाओं को लेकर हुई समीक्षा
30 सितंबर को बिलासपुर और 3 अक्टूबर को बस्तर में होने वाली नरेंद्र मोदी की सभाओं को लेकर भी बैठक में समीक्षा की गई। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इन बैठकों में बड़ी भीड़ जुटाना। बिलासपुर और बस्तर संभाग की सीटों पर व्यापक असर पड़ सके इसे लेकर भी रणनीति तैयार की गई है। बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन, पूर्व सीएम रमन सिंह भी शामिल थे।
नाराजगी जता चुके हैं शाह
अमित शाह जुलाई में प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक ले चुके हैं। तब खबर यह भी सामने आई थी कि शाह स्थानीय नेताओं की परफॉर्मेंस से खुश नहीं हैं। तब मिली फटकार के बाद अचानक स्थानीय नेताओं ने अभियानों की तेजी लाई और यह कोशिश की जा रही है कि आने वाले समय में प्रदेश में भाजपा की सरकार बने।
जीतने वाले चेहरे को टिकट- अरुण साव
मैराथन बैठक खत्म होने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राष्ट्रीय नेताओं ने राज्य में चल रहे चुनावी अभियान की समीक्षा की है. पीएम मोदी की होने वाली सभाओं को लेकर बातचीत की गई है. बीजेपी दमदारी से चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि जनता राज्य की सरकार से निजात चाहती है. अत्याचारी भ्रष्टाचारी सरकार से छुटकारा चाहती है. अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को साकार करने की नीति के साथ बीजेपी चुनाव में जाना चाहती है. प्रत्याशियों की दूसरी सूची को लेकर अरुण साव ने कहा कि बीजेपी जीतने योग्य प्रत्याशी को टिकट देगी. जैसे-जैसे सूची जारी होगी पता चलता जाएगा कि कौन-कौन चुनाव लडऩे जा रहा है. ये तय है कि टिकट उन्हीं प्रत्याशियों को मिलेगा जो चुनाव जीतने योग्य होंगे. हर वर्ग के लोग सूची में शामिल होंगे. साव ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम को लेकर कहा कि यूपीए की सरकार थी तब इस बिल को लोकसभा में प्रस्तुत ही नहीं किया. बीजेपी ने संविधान में 33 फ़ीसदी आरक्षण पहले से दिया हुआ है. महिलाओं के जीवन में परिवर्तन लाने का काम पीएम मोदी ने किया है. बीजेपी सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास के मूलमंत्र के साथ चलेगी।