रायगढ़। प्रधानमंत्री की सभा में जा रहे पुलिसकर्मियों से भरी बस बीती रात एक ही बाइक में सवार होकर आ रहे युवकों को सामने से जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो दूसरा अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया, वहीं तीसरे युवक को गंभीर चोट लगने के कारण उसे रायपुर रेफर किया गया है, लेकिन उसकी भी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि 30 सितंबर को बिलासपुर में प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होनी है, जिसके लिए बुधवार शाम को रायगढ़ जिले से भी पुलिस जवानों को लेकर जा रही पुलिस बस रायगढ़-बिलासपुर नेशनल हाईवे-49 से होकर जा रही थी, इस दौरान अभी खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम पतरापाली के पास शाल करीब 6.30 बजे पहुंची थी, तभी सक्ती की ओर आ रही तेज रफ्तार बाईक ग्राम सीजी-11 बीएफ 8549 के चालक बैजनाथ कंवर पिता गुमान कंवर (24 वर्ष) व उसमें सवार रवि यादव पिता पकलु यादव (44 वर्ष) तथा टीकाराम कश्यप निवासी हेड्सपुर थाना बालोद जिला जांजगीर-चांपा निवासी तीनों टे्रलर चालक थे, जो किसी काम से रायगढ़ आ रहे थे, इस दौरान युवकों ने एक स्कार्पियों को ओव्हर टेक करने लगे तभी पुलिस बस ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में लिया, जिससे बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, तो वहीं तीनों बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गए। ऐसे में बस में सवार पुलिस कर्मियों ने इसकी सूचना डायल 112 व पुलिस अधिकारियेां को दिया, जिससे तत्काल मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने घायलों को उपचार के लिए खरसिया अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने जांच उपरांत बाक चालक बैजनाथ कंवर को मृत घोषित कर दिया, वहीं दोनों घायलों को बेहतर उपचार के लिए रायगढ़ रेफर किया गया। ऐसे में जब दोनों घायल रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचे तो डाक्टरों ने जांच किया तो रवि यादव को मृत घोषित कर दिया। जिससे उसके शव को जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाया गया है। वहीं तीसरे घायल को बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है, जहां उसका उपचारी जारी है। वहीं गुरुवार को सुबह घटना की सूचना पर परिजन पहुंचे, जहां चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
ट्रेलर चालक थे युवक
इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि तीनों युवक ट्रेलर चलाने का काम करते थे, लेकिन रायगढ़ में कुछ काम होने के कारण तीनों एक साथ घर से निकले थे, इस दौरान रायगढ़ पहुंचने से पहले ही बस की चपेट में आ गए, जिससे दो की मौत हो गई तो तीसरा युवक जीवन और मौत से संघर्ष कर रहा है। वहीं घटना की सूचना पर खरसिया एसडीओपी मौके पर पहुंच कर कानूनी कार्रवाई के बाद पुलिस बस को गंतब्य के लिए रवाना किया गया।
——————–
बुधवार की शाम स्कार्पियो को ओव्हर टेक कर आगे जाने के दौरान बस से बाइक सवार टकरा गए। जिससे दो की मौत हो गई तो तीसरे का उपचार जारी है। वहीं पूरे प्रकरण की जांच जारी है।
निमिषा पांडेय, एसडीओपी खरसिया