बरमकेला में भी पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर बड़ी धूमधाम के साथ जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया गया। साथी नगर में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस ए मोहम्मदी में मुस्लिम समाज के लोग भारी संख्या में शामिल रहे। साथ ही जुलुस ए मोहम्मदी के दौरान नगर में पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तेत दिखाई दिया ताकि कोई अनहोनी घटना ना हो सके।
्रजलसे के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग हाथों में पैगंबर साहब की पताका लिए हुए जोश और उमंग के साथ डीजे में बज रहे इस्लामी धुन पर थिरकते हुए खुशी से चल रहे थे।
सुन्नी मुस्लिम जमात बरमकेला द्वारा जुलूस मदरसा सिबतैनिया से चंद्रपुर रोड, सुभाष चौक, बस स्टैंड होते हुए कब्रिस्तान पहुंचकर फ़ातेहा पढ़ी गई। एवं पुन: जुलूस इंदिरा चौक सुभाष चौक होते हुए मदरसा सिबतैनीया में पहुंचकर सलातो सलाम व फ़ातेहा पढ़ कर संपन्न हुई। इस अवसर पर सलीम अहमद खान, अब्दुल मजीद खान, नवाब खान, मो.अजान खान, अब्दुल हफीज खान, मो अय्यूब खान, मोहम्मद वसीम रजा, शहाबुद्दीन, नसीम सिद्दीकी, मो हसनैन, अजीज खान, शेख नियाजउद्दीन, मोहम्मद नईम, सज्जाद खान आदि थे।