रायगढ़। एक 12वीं का छात्र ने कीटनाशक का सेवन कर खुदकुशी कर लिया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सक्ती जिला के मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम अचरितपाली निवासी अमित कुमार सिदार पिता बैशाखु सिदार (18 वर्ष) कक्षा 12वीं का छात्र था। जो विगत शुक्रवार को सुबह अज्ञात कारण से घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया। ऐसे में कुछ देर बाद जब उसकी तबीयत बिगडऩे लगी तो अपने बड़े भाई को बताया कि वह जहर सेवन किया है, जिससे आनन-फानन में उसे डभरा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन दिनों तक उपचार के बाद भी उसके तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था। जिससे डाक्टरों ने उसे रायगढ़ रेफर दिया, 25 सितंबर को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था, जहां गुरुवार को सुबह करीब पांच बजे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। ऐसे में अब मर्ग जांच के बाद ही उसके मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
कीटनाशक का सेवन कर छात्र ने दी जान
