रायगढ़। बुधवार को डेंगू नियंत्रण के लिए वार्ड क्रमांक 35 झोपड़ीपारा क्षेत्र का निगम की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान एक तरफ जहां दूर होगी डेंगू की बीमारी, जब होगी हम सबकी भागीदारी का नारा लगाया गया, वहीं दूसरी तरफ वार्ड के सभी गली-मोहल्ले में घूमकर कूलर, गमले, कोटना व अन्य पात्रों, बर्तनों में जमें पानी को खाली कराया गया। इसी तरह बाटल में भरे मेलाथियान लिक्वीड और जले हुए मोबिल को वार्ड के लोगों को वितरण किया गया।
महापौर श्रीमती जानकी काट्जू, कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, उपायुक्त श्री सुतीक्षण यादव, कार्यपालन अभियंता श्री अमरेश लोहिया और निगम अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम कबीर चौक से पहले एसबीआई के सामने पहुंची। इसके बाद वार्ड क्रमांक 35 के पार्षद चंद्रमणी (बबलू) बरेठ से वार्ड की जानकारी ली गई। पार्षद श्री बरेठ के बताए अनुसार एसबीआई के सामने गली से भ्रमण शुरू हुआ। इस दौरान बुलबुल गली, दया मालाकार गली, प्रदीप साहू गली, जागृति डेयरी गली होते हुए डोलीपारा हमर क्लिनीक पहुंची। यहां पर डेंगू जांच की सुविधा के संबंध में उपस्थित स्टाफ से जानकारी ली गई। इसके बाद पाटना गली होते हुए वापस मुख्य मार्ग पहुंचे। भ्रमण के दौरान लाउडस्पीकर के माध्यम से डेंगू बचाव के लिए सावधानियों का एनाउंसमेंट किया गया। महापौर श्रीमती जानकी काट्जू, कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी द्वारा वार्ड के लोगों को मच्छर लार्वा को मारने जमे हुए पानी में छिडक़ाव करने के लिए बॉटल में भरे मेलाथियान लिक्वीड और जले हुए मोबिल का वितरण किया गया। लिक्वीड को बच्चों से दूर रखने की समझाइश दी गई। इसी तरह वार्ड के लोगों को संपर्क कर महापौर और कमिश्नर द्वारा डेंगू से बचने संबंधित सावधानियों की जानकारी दी गई। वार्ड में जहां पर भी खुले जगहों पर पानी जमा हुआ मिला, वहां एंटी लार्वी साइट दवा का छिडक़ाव किया गया। इसी तरह लोगों के घरों के कूलर, गमले, टायर, कबाड़ी सामान, कोटना के पानी को खाली कराया गया।
200 से ज्यादा घरों में किया गया संपर्क
महापौर, कमिश्नर, पार्षद सहित निगम की टीम द्वारा भ्रमण के दौरान वार्ड के 200 से ज्यादा घरों में संपर्क किया गया। इनमें खिकराम, नितीश पटेल, करी लाल, सुरमन दास, सुमन कुशवाहा, बिमला कुशवाहा, पार्वती वैश्ष्णव, शैलेष सिंह, हेमकुमार मालाकार, परमानंद बरेठ, मां शारदा निवास के मालिक विनोद बरेठ और वहां रहने वाले लोग, आर्यन तिवारी, विजय निषाद, स्वच्छता सुपरवाइजर सोमेश्वर यादव, सुलोचना केंवट, नवीन रात्रे, पिंटू और गीता, स्कूल जा रहे बच्चे शामिल थे। सभी को डेंगू से बचने की जानकारी के संबंध में चर्चा की गई और दूर होगी डेंगू बीमारी जब होगी हम सबकी भागीदारी के लगाए गए नारे लगवाए गए।