रायगढ़। अग्र समाज द्वारा आयोजित श्री अग्रसेन जयंती में इस बार राजस्थान का पारंपरिक लोक नृत्य घूमर का कार्यक्रम रखा गया है। जयंती के कार्यक्रम में पहली बार घूमर को शामिल किया गया है। कार्यक्रम प्रभारी कविता बेरीवाल ने बताया कि कुछ नया सीखने और करने के लिए घूमर नृत्य का आयोजन किया गया है। जिसके लिए विशेष तौर पर कोलकता से प्रशिक्षकों को बुलाया गया है। जो समाज की युवतियों और महिलाओं को प्रशिक्षण देंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज की नारी शक्ति को कुछ नया सीखना भी है। घूमर नृत्य प्रशिक्षण का शुभारंभ 28 सितंबर गुरुवार को शाम 4 बजे स्थानीय अग्रोहा भवन में होगा। साथ ही रोजाना सुबह 11:30 से 1:00 और शाम को 4:30 से 6:00 बजे तक एक सफ्ताह नियमित रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा। श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति ने समाज की सभी महिलाओं एवं युवतियों से आग्रह किया है की जिन्हें भी प्रशिक्षण लेना हो या कार्यक्रम में हिस्सा लेना हो वे कार्यक्रम प्रभारी कविता बेरीवाल से संपर्क कर सकते हैं।