रायगढ़। जिला में एक बैगा ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। तबीयत खराब होने पर उसे ठीक करने के बहाने रेप किया गया। पूजा-पाठ के बाद पूजा सामग्री को छोडऩे के बहाने बैगा उसे सूनसान इलाके में ले गया था।
मामला तमनार थाना इलाके का है। जानकारी के अनुसार, 14 साल की नाबालिग की तबीयत कुछ समय से खराब चल रही थी। परिजन इलाज की जगह गांव के बैगा से पूजा-पाठ करवाना चाहते थे। इस पर उन्होंने गोढ़ी गांव में रहने वाले त्रिभुवन अगरिया नामक बैगा से संपर्क किया।
बैगा से संपर्क करने पर उसने पूजापाठ करने की बात कही। इस पर परिजन तैयार हो गए, रविवार शाम करीब 7 बजे त्रिभुवन अगरिया पीडि़ता के घर भी पहुंचा। घर में उसने काफी देर कुछ पूजा-पाठ की। इस दौरान उसने पत्ते के दो दोने (पत्तल) में कुछ पूजा सामग्री रखी थी। पूजा के बाद पूजा सामग्री नाबालिग को सौंपते हुए कहा कि इसे घर से दूर अमाबोरिया इलाके में रखना है। दोनों पत्तल को अलग-अलग स्थानों पर रखना। आरोपी त्रिभुवन अगरिया ने परिजनों को भी कहा कि उन्हें घर पर रुकना होगा। इसके बाद नाबालिग के साथ बैगा अकेला बाहर निकल गया।
जब लडक़ी पूजा सामग्री रखकर लौट रही थी, तभी सुनसान जगह देखकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। काफी देर तक जब नाबालिग घर नहीं लौटी, तो परिजनों को चिंता हुई और वे उसकी तलाश में निकल पड़े। थोड़ी दूर जाने पर उन्हें बैगा त्रिभुवन अगरिया संदिग्ध हालत में दिखाई दिया, परिजनों को देखते ही वो मौके से भाग भी निकला।
इसके बाद जब लडक़ी घर लौटी, तो उसने रोते हुए पूरी घटना की जानकारी परिजन को दी। घटना की सूचना पर पीडि़ता के परिजन अगले दिन तमनार थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। तमनार थाना प्रभारी आशीर्वाद राहटगांवकर ने बताया कि, पीडि़ता के बयान और मामले की गंभीरता को देखते हुए पॉक्सो समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी फरार होने की फिराक में था, उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा, आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
बैगा ने नाबालिग को ठीक करने के बहाने किया रेप
