रायगढ़. रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों को टिकट लेने कतार में न लगना पड़े, इसके लिए लगाए गए टिकट वैंडिंग मशीन विगत दो दिनों से खराब पड़ा है, जिसके चलते अब यात्रियों को टिकट के लिए कतार में लगना पड़ रहा है, इससे ट्रेन आ जाने से कई यात्रियों को बगैर टिकट के ही ट्रेन में चढऩा पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि रेलवे विभाग द्वारा यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने लगातार जागरूक किया जा रहा है, लेकिन सुविधाओं की अनदेखी के चलते हर हमेशा यात्री परेशान हो रहे हैं। ऐसे में रायगढ़ रेलवे स्टेशन में दो टिकट वेंडिंग मशीन लगाई गई है, लेकिन इन दिनों यह दोनों मशीने खराब है, जिसके चलते अब यात्रियों को टिकट लेने के लिए काउंटर पर कतार में खड़ा होना पड़ रहा है। ऐसे में अब देखा जा तो हर समय यहां टिकट के लिए लाइन लगी रहती है। वहीं कई बार तो टिकट के चक्कर में ट्रेन भी छुट जा रही है तो कई यात्री बगैर टिकट के ही सफर के लिए निकल जा रहे हैं, जिससे ट्रेन के अंदर जांच होने पर उनको फाइन भी पटाना पड़ रहा है, इससे परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं यात्रियों का कहना था कि पूर्व में टिकट वेंडिंग मशीन के पास एक कर्मचारी की ड्यूटी रहती थी, जो लोगों को टिकट निकालकर देते थे, लेकिन विगत तीन-चार दिन से मशीन खराब होने के बाद यहां न तो कोई कर्मचारी रहता है और न ही इसका सुधार कराया जा रहा है, जिसके चलते दिक्कत हो रही है।
इस संबध में मंगलवार को टिकट काउंटर पर कतार में खड़े यात्रियों से बात की गई तो उनका कहना था कि रेलवे द्वारा सुविधाओं में विस्तार तो किया जा रहा है, लेकिन मेंटेनेंस के अभाव में इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है, ऐसे में अब सफर करने से पहले स्टेशन में पहुंचना पड़ता है ताकि समय से टिकट मिल जाए, पर कई बार कतार लंबी होने से समय पर टिकट न मिलने पर बगैर टिकट के ही चढना पड़ रहा है, साथ ही कई लोागें की तो टे्रन भी छुट जा रही है।
स्थानीय अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
उल्लेखनीय है कि स्टेशन के दोनों टिकट वेंडिग मशीन खराब होने की जानकारी स्थानीय अधिकारियों को है, लेकिन इसके बाद भी इसे सुधारने पहल नहीं किया जा रहा है। जिससे यात्री स्टेशन पहुंचते ही सबसे पहले वेडिंग मशीन के पास ही पहुंचते हैं, लेकिन नहीं चलने की स्थिति में या तो कतार में खड़े होते हैँ या बगैर टिकट के ही ट्रेन में चढ़ जाते हैं। जिससे इनको अधिक रुपए चुकाने पड़ते हैं।
स्टेशन का दोनों टिकट वैंडिग मशीन खराब
अब सुबह से शाम काउंटर पर लग रही कतार
