रायगढ़। विगत 27 अप्रेल रविवार को इतवारी बाजार के पास लॉयन्स क्लब रायगढ़ सिटी के सदस्यों द्वारा राहगीरो को भयंकर गर्मी से राहत दिलाने शीतल मसालेदार छाछ एवं शर्बत का वितरण दोपहर 10 बजे से 1 बजे तक किया गया। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि इसमें लगभग 1200 लोगों ने ठंडे पेय का आनन्द लिया। वहीं कार्यक्रम में साथी लॉयन रामनिवास मोड़ा, अरुण कुमार गोयल, प्रेमकुमार अग्रवाल, गजानंद जगतरामका, राजेन्द्र केडिया, राजेंद्र अग्रवाल तुलसी, एम एल गुप्ता, गोपाल अग्रवाल, प्रेमचंद अग्रवाल, अजय गुप्ता दिनशा , कुलवंत टुटेजा, मोहनलाल अग्रवाल, अरुण कुमार गुप्ता आदि की उपस्थिति रही व राहगीरों के चेहरे की मुस्कान देख कर काफ़ी अच्छा लग रहा था।