खरसिया। वन नेशन वन इलेक्शन की चर्चा देश भर में हो रही है. सरकार भी इस पर विचार कर रही है. इस बीच नगर पालिका खरसिया में एक राष्ट्र एक चुनाव की दिशा में मील का पत्थर रखते हुए इस संबंध में परिषद की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपाध्यक्ष अवध नारायण बंटी सोनी द्वारा वन नेशन वन इलेक्शन के पक्ष में प्रस्ताव रखा जिसे परिषद के सभी सदस्य अध्यक्ष कमल गर्ग, उपाध्यक्ष अवध नारायण बंटी सोनी पार्षदगण श्रीमती निर्मला विजय शर्मा श्रीमती श्वेता सुनिल विश्वकर्मा श्रीमती कुमारी छोटू महंत श्रीमती पूर्णिमा रवि सहिस दीपक अग्रवाल विनोद लाला राठौर ललित कुमार राठौर राधे राठौर विनोद राठौर देव प्रसाद चौहान अरूण अग्रवाल दीपक कुमार अग्रवाल राम शर्मा श्रीमती रेखा केथलिया साहिल शर्मा मुरली मनोहर राठौर श्रीमती जुगेश्वरी गबेल द्वारा सर्व सम्मति ध्वनि मत से पारित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष कमल गर्ग ने कहा कि आज नगर पालिका परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से एक देश एक चुनाव के पक्ष में प्रस्ताव रखा गया जिसे सर्वसम्मति से ध्वनि मत से स्वीकृत किया गया। प्रस्ताव के संबंध में बताते हुए उन्होंने कहा कि देश की संसद में एक देश एक चुनाव के संबंध में विधेयक पेश कर इसे कानूनी रूप दिया जाए यह हम मांग करते हैं चुनाव आयोग को आवश्यक तकनीकी एवं प्रशासनिक संसाधन उपलब्ध करवाए जाएं सभी राजनीतिक दल सर्वसम्मति बनाते हुए इस कार्य के लिए आगे बढ़े यह मांग करते हैं और आग्रह करते हैं एक देश एक चुनाव एक क्रांतिकारी कदम है जो भारत के लोकतंत्र को मजबूती पारदर्शिता प्रदान करेगा इससे राष्ट्र की एकता और अखंडता सुदृढ होगी अत: हम इस प्रस्ताव को पूर्ण समर्थन करते हैं और इसे लागू करने की दिशा में ठोस कदम उठाने की अनुशंसा करते हैं और महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को प्रस्ताव प्रेषित करने का अनुमोदन करते हैं। ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव उद्देश्य’ लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं के चुनावों को एक साथ आयोजित करना समय, संसाधन और प्रशासनिक खर्चों की बचत हो सके तथा देश के विकास कार्यों में निरंतरता बनी रहे। ‘एक राज्य – एक चुनाव के लाभ’ प्रशासनिक और आर्थिक दक्षता विकास कार्यों में निरंतरता राजनीतिक स्थिरता मतदाताओं की जागरूकता और भागीदारी चुनावी खर्च में कटौती। आज की बैठक में छाया विधायक महेश साहू, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा, पूर्व एल्डरमैन पूर्व मंडल अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, डा. श्रवण श्रीवाणी गायत्री केसरवानी मुकेश अग्रवाल भरत मीरानी सहित गणमान्य नागरिकों प्रबुद्ध जनों की गरिमामय उपस्थिति रही।
वन नेशन वन इलेक्शन क्यों
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव, नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान आचार संहिता लगने के दौरान विकासकार्य प्रभावित होते हैं, एक चुनाव की आचार संहिता लगभग दो महीने चलती है, इस दौरान पूरा प्रशासनिक अमला व्यस्त रहता है, ग्राम पंचायत सचिव से लेकर कलेक्टर तक बिजी रहते हैं, ऐसे में ना सिर्फ समय बल्कि, पैसा और प्रशासनिक अमला चुनाव कार्य में लगा रहता है।
नगर पालिका खरसिया में एक देश एक चुनाव का प्रस्ताव पारित
