रायगढ़। तमनार विकास खंड के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर क्षेत्र में भूमि मुआवजा वितरण में हो रही विषमताओं का मुद्दा उठाया प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया जिला पंचायत सदस्य रमेश बेहरा भाजपा जिला महामंत्री सतीश बेहरा मंडल जिला मंत्री रथू गुप्ता अध्यक्ष सरोज बेहरा गोविंद देहरी उमेश सिंदर भारत पंडा श्याम राठिया कन्हाई पटेल चक्रधर राठिया जयपाल राठिया आनंद पंडा राजेंद्र सिंदर तेजराम पटेल प्रकाश राठिया दीनबंधु राठिया घनश्याम राठिया रामनाथ चौहान छतर सत्कुमार अरुण बेहरा समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल रहे।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मांग की कि भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को न्यायसंगत और समान मुआवजा मिले एवं मुआवजा पुनर्वास की नीति में सुधार कर रोजगार मूलक भी हो इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय ‘डी एम एफ फंड’ की राशि का उपयोग स्थानीय विकास कार्यों के लिए करने का भी आग्रह किया। जमीन मुआवजा के संबंध में उड़ीसा में चल रहे जमीन मुआवजा की निर्धारित राशि के अनुसार ही जिले में भी जमीन मुआवजा का भुगतान हो इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से निवेदन करते हुए क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी और पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से भी भेंट की। उन्होंने मुआवजा प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने और प्रभावितों को शीघ्र राहत प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया।
तमनार वासियों ने भूमि अधिग्रहण में मुआवजा विषमता को लेकर सीएम साय से की मुलाकात
न्याय संगत मुआवजा के साथ पुनर्वास नीति में सुधार की मांग
