रायगढ़. एक बाइक में दो युवक सवार होकर जा रहे थे, इस दौरान इसकी गति अपेक्षाकृत अधिक होने के कारण अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पेड़ से टकराई गई, जिससे दोनों युवकों की मौत हो गई, घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खडग़ांव निवासी नवरतन राठिया (30 वर्ष) और बायसी निवासी कमलेश राठिया (17 वर्ष) शनिवार शाम को अपनी पल्सर बाइक क्रमांक सीजी-13 ओ 3793 से खरसिया से धरमजयगढ़ जा रहे थे, इस दौरान शाम होने के कारण नवरतन राठिया बाइक को तेज गति से चल रहा था, इस दौरान अंधेरा होने से उसकी बाइक अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग किनार पेंड़ से जाकर टकरा गई, यह हादसा इतना भयावह था कि बाइक सवार दोनों युवक पेंड़ से टकराकर वहीं पर अचेत हो गए। इस दौरान आसपास के लोगों ने देखा तो तत्काल डायल 112 को सूचना दिया, जिससे धरमजयगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ ले गई, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही दोनों युवकों की मृत घोषित कर दिया। रविवार को सुबह परिजनों के आने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
बेकाबू बाईक पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत
