रायगढ़. एक युवक ने अपने कमरे के म्यार में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम राजाआमा निवासी बोडे बरवा पिता लल्लू बरवा बुधवार रात में खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था, इस दौरान गुरुवार को सुबह जब देर तक नहीं उठा तो परिजन उसके कमरे में गए तो वह म्यार में फांसी पर लटका हुआ था, जिसकी सूचना लैलूंगा पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही किन कारणों से उसने खुदकुशी किया है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है, ऐसे में बताया जा रहा है कि अब मर्ग जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
