रायगढ़। मोहल्ले में चल रहे शादी कार्यक्रम में शामिल होने गई एक महिला की देर रात कुंआ में गिरने से मौत हो गई, सुबह जब आसपास के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दिया।
जानकारी जानकारी के अनुसार कुमारी खडिय़ा (40 वर्ष) की लैलूंगा निवासी अरुण खडिय़ा से शादी हुई थी, लेकिन किसी बात को लेकर कुछ साल पहले इनमें विवाद हुआ तो दोनों अलग रहने लगे थे, ऐसे में कुमारी खडिय़ा, अपने बच्चों को लेकर रायगढ़ के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत विजयपुर के अमरियापारा में रहकर रोजी-मजदूरी करती थी। इस दौरान इसके मोहल्ले में शादी कार्यक्रम चल रही था, जिससे मंगलवार की रात उसमें शामिल होने गई थी, जहां कार्यक्रम खत्म होने के बाद अपने घर लौट रही थी, इस दौरान उसके घर पास एक कुंआ है, जिसका मेढ़ नहीं होने के कारण जमीन के बराबर में जिसके चलते उसे रात के अंधेरे में दिखाई नहीं दिया और कुंआ में गिर गई। ऐसे में बुधवार की सुबह जब मोहल्ले के लोगों ने कुआ की तरफ गए तो कुमारी खडिय़ा पानी में उफलाई थी। जिससे मोहल्लेवासियों ने इसकी सूचना उसके बच्चों को देते हुए पुलिस को दिया, इससे चक्रधरनगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
कुंआ में गिरकर महिला की मौत
