भिलाईनगर। विजय अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग के मार्गदर्शन/निर्देशन में, एवं सुख्खनंदन राठौर अति. पुलिस अधीक्षक (शहर), तथा चिराग जैन नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग व अजय कुमार सिंह उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार यादव के नेतृत्व में नशे के विरूद्ध छेड़े गये अभियान के तहत् दुर्ग कोतवाली पुलिस एवं एसीसीयू को अवैध रूप से प्रतिबंधित चिट्टा (हेरोईन) विक्रय करने वाले को पकडऩे में सफलता प्राप्त हुयी है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पूरे जिले में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ा गया। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 03 व्यक्ति शिवनाथ नदी, महमरा रोड, नगर पालिक निगम कमरा के पास दुर्ग में नशीला चिट्टा (हेरोईन) जैसा मादक पदार्थ को बेच रहे हैं, सूचना पर टीम के द्वारा घेराबंदी कर उक्त व्यक्तियों को पकड़ा गया एवं कड़ाई से पूछताछ की गई।जो अपना नाम विशाल सिंह, बिरेन्द्र पारधी एवं अतुल कुमार बताये एवं आरोपीगणों के कब्जे से नशीला चिट्टा (हेरोईन) जैसा मादक पदार्थ कुल बजनी 74.34 ग्राम कीमती करीब 6,14,240 रूपये एवं बिक्री से प्राप्त नगदी रकम 1,230 रूपये व 03 नग मोबाईल को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 21(क), 27(क) एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अपराध घटित करना पाये जाने पर विधिवत् गिरफ्तार कर थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में अपराध क्रमांक 171/2025, थारा 21 (क), 27 (क) एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया जाता है।उक्त कार्यवाही में थाना दुर्ग से सउनि किरेन्द्र सिंह, प्र.आर. योगेश चंद्राकर, आर. सुरेश जायसवाल, डोमन साहू, एसीसीयू टीम से सउनि गुप्तेश्वर यादव, प्र. आर. प्रदीप सिंह, आर. तिलेश्वर राठौर, खुर्रम बक्या, नरेन्द्र कुमार, कोमल कुमार, बाल मुकुन्द, जी. रवि, फारूख खान एवं सनत भारती का विशेष योगदान रहा।
चिट्टा ‘हेरोईन’ की ब्रिकी करते 3 आरोपी गिरफ्तार

By
lochan Gupta
