रायगढ़। संत निरंकारी मिशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के लिए बुधवार को निरंकारी मिशन रायगढ़ के सेवादारों ने बाइक रैली निकाली,जिसका उद्देश्य रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करना था। दरअसल 24 अप्रैल को मानव एकता दिवस के उपलक्ष्य में संत निरंकारी मिशन द्वारा प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है,जिसके लिए एक दिन पूर्व लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने रैली निकाली जाती है। इसी कड़ी में बुधवार की शाम संत निरंकारी मिशन रायगढ़ द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली रामलीना मैदान से शुरू हुई जो शहर के शहर के प्रमुख चौक चौराहों से गुजरते हुए चक्रधर नगर सिंधी कॉलोनी स्थित सत्संग भवन में समाप्त की गई। रैली में मिशन के सदस्यों,छोटे बच्चों ने हाथों में बैनर पोस्टर थामे हुए रक्तदान महादान को लेकर नारे लगाते हुए लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया,साथ ही शिविर में शामिल होकर रक्तदान करने की अपील लोगों से की गई।