खरसिया। लायंस क्लब खरसिया सिटी की पहल पर नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हितेश गबेल वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल शर्मा अशोक अग्रवाल मंडी लायंस क्लब अध्यक्ष राम नारायण सोनी एवं लायंस क्लब के सभी सदस्य खरसिया नगर के गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकारों की उपस्थिति में आज 23/4/2025 बुधवार को शाम 7 बजे पहलगाम के आतंकी हमले में शहीद हुए आम हिंदू नागरिकों को श्रद्धांजलि देने और आतंकवाद की निंदा करते हुए एक केंडल मार्च लायंस भवन से निकल गया जो खरसिया नगर भ्रमण करते हुए भगवान श्री परशुराम चौक पहुंचा एवं भगवान परशुराम की प्रतिमा के समक्ष शहीद आम हिंदू नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए निर्दोष पुण्य आत्माओं को ईश्वर से अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने कहा कि इस कायरता पूर्ण हमले से पूरा देश पूरा राष्ट्र स्तब्ध और आक्रोशित है आतंकवादियों द्वारा किया गया यह कायरता पूर्ण हमला सिर्फ हिंदुओं पर किया गया हमला नहीं है बल्कि यह संपूर्ण मानव जाति और मानवता पर हमला किया गया है हम इसकी कड़ी से कड़ी निंदा और भर्त्सना करते हैं भविष्य में ऐसी घटना ना हो इसे देखते हुए सरकार कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुए इस हमले का बदला ले ताकि भविष्य में किसी की भी हिम्मत ऐसी घटना को अंजाम देने की ना हो हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं सभी पुण्यआत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देते हुए परिवार को विकट दुख को सहने की क्षमता प्रदान करें। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल शर्मा ने कहा कि यह घटना एक टारगेट किलिंग है हिंदुओं से नाम पूछ पूछ कर और उनका धर्म पूछ पूछ कर निर्दोष और निरपराध हिंदुओं की हत्या की गई आप कल्पना कीजिए आपका दिल भर आएगा आपकी आंखों से आंसू बह जाएंगे इसमें एक जोड़ा ऐसा भी था जिसका आठ दस रोज पहले विवाह हुआ था। हमारे छत्तीसगढ़ के रायपुर के एक होनहार युवा की भी बेरहमी से हत्या कर दी गई इस हृदय विदारक घटना की निंदा करने के लिए शब्द नहीं है। अंत में सभी उपस्थित जनों द्वारा 2 मिनट का मौन धारण कर हमले में शहीद हुए आम हिंदू नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।