सारंगढ़। आतंकवादियों द्वारा पहलगांव कश्मीर में निंदनीय घटना हुई। जिसमें हिन्दू भाइयों को धर्म पूछ पूछ कर मौत के घाट उतारा गया। आतंकवादियों ने उनसे राज्य नहीं पूछा, उनकी भाषा नहीं पूछी, उनकी जाति नहीं पूछी उन्होंने पूछा धर्म व जिन्होंने हिंदू धर्म बताया उन्हें आतंकियों ने गोलियों से भून डाला। उस के विरोध में आतंकवाद का पुतला दहन एवं कैंडल मार्च निकाला गया। शांम 5 बजे श्री राम सेवा समिति के द्वारा मोमबत्ती जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।? दीपक ने बताया कि – पूरे घटनाक्रम में आतंकवादियों ने किसी से भाषा नहीं पूछे क्या तुम हिंदी मराठी, गुजराती, तमिल, बंगाली कौन सी भाषा बोलते हो ? गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, बिहार आप कहां से हो? यह भी नहीं पूछा, दलित, ब्राह्मण, जाट, ठाकुर, बनिया, यादव ओबीसी क्या हो ? यह भी नहीं पूछा सिर्फ हिंदू थे। यह उनके लिए काफी था और आतंकवादियों ने उन्हें गोली मारकर सदा के लिए सुला दिया। इसी के विरोध में कैंडल मार्च निकाल कर आतंकवादी और आतंक को पनाह देने वाले के खिलाफ पुतला दहन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में अजेश अग्रवाल, संजय भूषण पांडे, अमित तिवारी, टीकाराम पटेल, महेंद्र केजरीवाल, अरुण मालाकार पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस, रामनाथ सिदार उपाध्यक्ष नगर पालिका, शुभम बाजपेई अभिषेक शर्मा, सतीश यादव, राकेश शुक्ला, राहुल केसरवानी, राजा गुप्ता, अनुराधा केसरवानी, सूरज गुप्ता, जय बानी, नयन बेहार समीर सिंह ठाकुर, दीपक अग्रवाल के साथ ही साथ सैकड़ों नेता और नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल ने कहा कि आतंकवादियों का यह कायराना हरकत है।इस हरकत का जवाब बहुत जल्द आतंकवादियों के साथ ही साथ उसके आका को भी भुगतना पड़ेगा। कार्यक्रम का कर्ताधर्ता श्री राम सेवा समिति सारंगढ़ है जिसने सर्व हिंदू समाज को लेकर कैंडल मार्च निकालकर आतंकवाद का पुतला दहन किया।
भारत माता चौक में दी गई श्रद्धांजलि
