सारंगढ़। डीईओ एलपी पटेल ने छोटे बच्चों से सामग्री ढुलाई कराने वाली खबर को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए बीआरसीसी फणींद्र सिंह नेताम बिलाईगढ़, सीएसी देवसर फिऱतराम सायंतोड़े और प्रधान पाठक कार्तिकेश्वर सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाव मांगा गया था। प्रस्तुत जवाब समाधान कारक नही होने के कारण डीईओ पटेल ने प्रधान पाठक कार्तिकेश्वर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है,सीएसी फिरतराम को भी पदीय दायित्व से मुक्त कर मूल विद्यालय भेज दिया गया है। तथा बीआरसीसी नेताम को चेतावनी सह कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बिलाईगढ़ विकासखंड के अंतर्गत संकुल केंद्र देवसागर में गणवेश वितरण किया जा रहा था। जिसके तहत शाप्रा. विद्यालय जेवराडीह को भी गणवेश वितरण किया जाना था परंतु वहां पदस्थ प्रधान पाठक कार्तिकेश्वर सिंह ने लापरवाही और उदासीनता बरतते हुए गणवेश उठाव करने हेतु छोटे छोटे बच्चों को भेजा गया और उन बच्चों के द्वारा सायकिल में गणवेश को ले जाते हुए खबर सामने आई जिस पर डीईओ पटेल ने तत्काल गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए बीआरसीसी बिलाईगढ़ नेताम, सीएसी देवसागर फिरतराम और संस्था प्रमुख कार्तिकेश्वर सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर जबाव मांगा गया था।
विदित हो कि जबाव में बच्चों के द्वारा सामग्री ढुलाई कराने को स्वीकार किया गया। प्रस्तुत जवाब समाधान कारक और संतोष जनक नहीं पाए जाने पर डीईओ एलपी पटेल ने प्रधान पाठक कार्तिकेश्वर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसी प्रकार सीएसी फिरतराम को कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही व उदासीनता बरतने पर उन्हें संकुल शैक्षिक समन्वयक के पद से हटा कर मूल शाला भेजा गया है। इसी तरह बीआर सीसी नेताम को कार्य में लापरवाही, सतत मोनिटरिंग नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस साथ कड़ी चेतावनी जारी किया गया है। प्रधान पाठक कार्तिकेश्वर सिंह को निलंबन अवधि में मुख्यालय बीईओ कार्यालय बिलाईगढ नियत किया गया है। नियम अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिए जाने निर्देशित किया गया हैं।
बच्चों से सामग्री ढुलाई कराना प्रधान पाठक निलंबित – डीईओ पटेल
